trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12712572
Home >>रायपुर

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में छतीसगढ़ के इस अधिकारी का बड़ा रोल, जानिए

Tahawwur Rana: मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा चुका है, उसे इंडिया लाने में जिन अधिकारियों का अहम रोल रहा है, उनमें छत्तीसगढ़ कैडर के एक जाबाज ऑफिसर भी शामिल हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ की खबरें
Zee Media Bureau|Updated: Apr 10, 2025, 05:23 PM IST
Share

Chhattisgarh News: 26/11 मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लेकर पहुंची है. जिसमें तीन अधिकारियों का सबसे अहम रोल रहा है. इसी टीम के काम के बदौलत तहव्वुर राणा को भारत लाया जा सका है, जिन अधिकारियों ने उसे अमेरिका से भारत लाने में अहम भूमिका निभाई है, उसमें छत्तीसगढ़ कैडर के जाबाज आईपीएस अधिकारी का भी अहम रोल रहा है. जिन्होंने इस पूरे काम में बड़ा रोल निभाया, क्योंकि उन्होंने न केवल मामले की अमेरिका में पैरवी की बल्कि उसे भारत तक सुरक्षित लेकर पहुंचे हैं. 

आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार 

दरअसल, छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण बड़ी भूमिका निभाई है. प्रभात कुमार इस वक्त NIA में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उन्होंने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण वाली टीम के साथ काम किया और उसे भारत लाने में तैयारियों को संभाला. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस तक कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी संभाली. इसके अलावा दो और सीनियर अधिकारी जिनमें जया राय जो 2011 बैच झारखंड कैडर के आईपीएस हैं, इसके अलावा आशीष बत्रा जो 1997 बैच  झारखंड पुलिस कैडर आईपीएस हैं. 

कौन हैं प्रभात कुमार 

प्रभात कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के जाबाज अधिकारी माने जाते हैं. वह छत्तीसगढ़ में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रभात कुमार आईआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी क्रेक किया था. इसके अलावा भी वह कई नौकरियां कर चुके हैं. प्रभात कुमार ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगाम लगाने में भी अहम भूमिका निभाई है, वह नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह रायगढ़ जिले में भी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. दुर्ग जिले में एडिशनल एसपी रह चुके हैं. 

प्रभात कुमार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं, जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिली है. उनके एसपी रहते हुए कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है जबकि बड़ी संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई है. वह छत्तीसगढ़ के सीनियर अधिकारी हैं. 

ये भी पढ़ेंः पूरी हुई मोदी की गारंटी! अब CM साय ने की 'सुशासन तिहार' की शुरुआत, दूर होगी समस्या

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}