Chhattisgarh Bijli Bill Yojana: छत्तीसगढ़ में सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. इनमें ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के अंदर 45 लाख घरेलू उपभोक्ता है, जो बिजली जलाते हैं. इनमें से 31 लाख परिवार ऐसे हैं, जो सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली खपत कर पाते हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से चलाई जा रही हाफ बिल बिजली योजना का लाभ 31 लाख परिवारों को मिलता रहेगा.
प्रदेश के अंदर 14 लाख परिवार ऐसे हैं, जो 100 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. लेकिन अब इ उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. क्योंकि उन्हें हॉफ बिल बिजली योजा का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा. यानि 30 फीसदी मध्यम वर्ग के लोगों और निम्न वर्ग के लोगों में इसका बदलाव सीधे रूप से प्रभावित करेगा.
सॉलर पैनल का प्लान
वहीं सरकार की तरफ से अब जनता को रूफटॉप सॉलर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके साथ साथ सब्सिडी भी दे रही है. वहीं 3 किलोवाट प्लांट पर लगभग 1 लाख रुपए की सब्सिडी और 2 किलोवॉट के प्लांट पर 90 हजार रुपए तक की सहायता दी जाएगी. ताकि लोग खुद ही बिजली बनाकर खर्च कम कर सकें.
क्या-क्या बदलाव हुए?
1. 400 यूनिट की छूट खत्म कर दी है, घटाकर 100 यूनिट कर दिया है.
2. 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को अब पहले की तरह 200 यूनिट पर हॉफ छूट नहीं दी जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!