Chhattisgarh Bijli Rate: छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के अंदतर एक जुलाई से नई दरें लागू हो चुकी हैं. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने औसतन 1.89 प्रतिशत बिजली दर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. हालांकि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली बताई जा रही है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे लगभग 60 लाख लोगों पर असर पड़ सकता है. वहीं कृषि उपभोक्ताओं के लिए दरें बढ़ी जरूर हैं, लेकिन उनका भार राज्य सरकार उठाएगी, जिससे किसानों पर कोई सीधा असर नहीं होगा.
सबसे खास बात यह है कि कई क्षेत्रों और खास वर्गों को बड़ी राहत भी दी गई है. बस्तर, सरगुजा और आदिवासी विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में चल रहे अस्पताल, नर्सिंग होम और जांच केंद्रों को पहले जैसी 5 प्रतिशत की छूट अब भी जारी रहेगी. वहीं महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा चलाए जा रहे उद्योगों को 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी. इतना ही नहीं, मुरमुरा और पोहा मिलों को दी जाने वाली छूट को भी 5 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है.
10 प्रतिशत की छूट
वहीं सरकार का जोर इस बार वामपंथ प्रभावित जिलों में संचार व्यवस्था को मजबूत करने पर भी है. इन क्षेत्रों में लगाए जा रहे मोबाइल टावरों को बिजली दरों में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिससे इन इलाकों में नेटवर्क बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रिंटिंग प्रेस को अब औद्योगिक श्रेणी में शामिल किया गया है, जिससे उनकी बिजली लागत में भी थोड़ी राहत मिलेगी. साथ ही, जो उपभोक्ता अग्रिम भुगतान करते हैं, उन्हें अब 0.50% के बजाय 1.25% की छूट दी जाएगी.
सरकार की कोशिश
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली उत्पादन की वास्तविक लागत 7.02 रुपये प्रति यूनिट है, जबकि उपभोक्ताओं को इससे काफी कम दर पर बिजली मिल रही है. कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने कहा कि निम्न और मध्यम वर्गीय घरेलू उपभोक्ताओं को जितना हो सके, राहत दी जा रही है. सरकार की कोशिश है कि जरूरतमंदों पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े, जबकि ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार और संतुलन भी बना रहे.
जानिए नई स्लैब दरें
1. 0 से 100 यूनिट तक: अब प्रति यूनिट ₹4.10 लगेगा, पहले यह ₹3.90 था.
2. 101 से 200 यूनिट तक: प्रति यूनिट ₹4.20, जो पहले ₹4.10 था.
3. 201 से 400 यूनिट तक: नई दर ₹5.60 प्रति यूनिट हो गई है, पहले यह ₹5.50 थी.
4. 401 से 600 यूनिट तक: यह दर ₹6.50 प्रति यूनिट पर यथावत रखी गई है.
5. 601 यूनिट से अधिक: अब उपभोक्ताओं को ₹8.30 प्रति यूनिट चुकाना होगा, जबकि पहले यह ₹8.10 था.
ये भी पढ़ेंः MP Employee News: सीएम मोहन का बड़ा ऐलान, प्रदेश में 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!