Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी खुद की गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप जैसे घोटाला मामलों की जांच तेज होते ही पूर्व सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. पूर्व सीएम ने याचिका में मांग की है कि इन मामलों में उन्हें गिरफ्तार न किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जांच में सहयोग का पूरा मौका देंगे. कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा दी जाए, ताकि स्वतंत्र रूप से जांच में हिस्सा लें सकें.
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने याचिका में यह आरोप भी लगाया है, कि उनके बेटे चैतन्य बघेल को राजनीतिक बदले की भावना से गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हीं के खिलाफ भी केंद्रीय जांच एजेंसियां इसी तरह कार्रवाई कर सकती हैं. उन्होंने यह आशंका जताई है, कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें भी फंसाया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह की जांच से नहीं बच रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरी गिरफ्तारी होती है, तो मेरी छवि और सार्वजनिक जीवन पर भी असर पड़ सकता है.
पूर्व सीएम ने SC में लगाई याचिका
आपको बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ऐसे समय में याचिका दायर की है, जब जांच एजेंसियों ने इन घोटाला मामले में जांच को और तेज कर दिया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेश बघेल ने कोर्ट में कहा कि वे जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे. लेकिन बिना वजह गिरफ्तार न किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को सुनवाई के लिए सोमवार को सूचीबद्ध किया है, जिससे इस मामले में कानूनी हलचल बढ़ गई है.
सोमवार को हो सकती है सुनवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, इन घोटाला मामले में एक और बड़ा नाम सामने आया था, जब शराब घोटाला मामले में फंसे पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा ने भी इसी तरह याचिका दायर की थी, उन्होंने गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी. इसके अलावा, सोमवार को ही भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है. चैतन्य की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि न तो उनका नाम ईडी की एफआईआर में हैं न ही किसी गवाह के बयान में, इसके बावजूद भी राजनीतिक दुर्भावना से गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अभी भी चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत में हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!