trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12781892
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में बड़ा खुलासा, 2000 करोड़ की हेराफेरी आई सामने, दिल्ली जैसा चल रहा था खेल!

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को बड़ी सफलता मिली है. इस घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल शराब कारोबारी विजय भाटिया को ACB ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. कारोबारी को रायपुर लाकर पूछताछ की जा रही है.  

Advertisement
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में बड़ा खुलासा
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में बड़ा खुलासा
Manish kushawah|Updated: Jun 01, 2025, 02:25 PM IST
Share

CG Liquor Scam Latest Update: दिल्ली शराब घोटाले के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एक बड़ा शराब घोटाला सामने आया है, जिसकी रकम करीब 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इस घोटाले ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों में से एक शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को फ्लाइट से रायपुर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह ACB की टीम ने दिल्ली में विजय भाटिया के ठिकाने पर अचानक दबिश दी गई. काफी देर तक चली कार्रवाई के बाद उसे हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि भाटिया लंबे समय से जांच एजेंसियों की नजर में था और उससे पहले भी पूछताछ की तैयारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के तुरंत बाद ACB की टीम उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले आई, ताकि स्थानीय स्तर पर पूछताछ की जा सके और इस घोटाले से जुड़ी गुत्थियों को सुलझाया जा सके.

कई शहरों में की गई कार्रवाई
इधर, विजय भाटिया की गिरफ्तारी के साथ ही ACB की अलग-अलग टीमों ने उससे जुड़े कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है. रायपुर समेत कई शहरों में रविवार सुबह से यह कार्रवाई चल रही है. दस्तावेजों की जांच और सबूत जुटाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छापेमारी में ACB के छह से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो पूरे ऑपरेशन को संभाल रहे हैं. फिलहाल शुरुआती जांच में कुछ अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हाथ लगे हैं, जिन्हें एजेंसी खंगाल रही है.

शराब व्यापार में की धांधली 
इस घोटाले में आरोप है कि शराब के कारोबार से जुड़े कुछ रसूखदार लोगों ने मिलकर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान पहुंचाया. नकली बिल, ओवर रेटिंग और सरकारी सप्लाई की हेराफेरी जैसे तरीकों से शराब व्यापार में धांधली की गई. इस पूरे मामले की जांच ACB पिछले कई महीनों से कर रही थी और अब विजय भाटिया की गिरफ्तारी को इस जांच में एक बड़ा ब्रेकथ्रू माना जा रहा है. 

अन्य आरोपियों की पहचान
अब आगे की प्रक्रिया के तहत विजय भाटिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ACB उसकी रिमांड की मांग करेगी. पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जाएगी और जल्द ही अगली गिरफ्तारियां भी संभव हैं. यह घोटाला सिर्फ पैसों की हेराफेरी नहीं, बल्कि प्रशासन और कारोबारी गठजोड़ की एक बड़ी तस्वीर भी सामने ला रहा है. (सोर्सः नई दुनिया)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}