trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12656263
Home >>रायपुर

Train Cancel: श्रद्धालुगण ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें 26 फरवरी तक कैंसिल, देखिए लिस्ट

Chhattisgarh Mahakumbh Prayagraj Cancelled Trains List 2025: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग नौतनवां को 26 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

Advertisement
Train Cancel: श्रद्धालुगण ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें 26 फरवरी तक कैंसिल, देखिए लिस्ट
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Feb 22, 2025, 10:32 AM IST
Share

Durg Nautwana Sarnath Express Train Cancelled: प्रयागराज महाकुंभ अब खत्म होने को है. 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी महास्नान होगा. ऐसे में वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका है. महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कंट्रोल करने की कवायद शुरू हो गई है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ से चलने वाली सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

अगर आप महाकुंभ के महास्नान में शामिल होने छत्तीसगढ़ से दुर्ग आने वाले हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि रेलवे ने सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को अलग-अलग दिन के लिए रद्द कर दिया है. दुर्ग-छपरा के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन, गाड़ी संख्या  15160/15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है. इस वजह से छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आने और जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. 

26 फरवरी तक कैंसिल

दुर्ग से चलने वाली गाड़ी दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 22 से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. वहीं, 26 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 28 फरवरी को नौतनवा से वापसी के लिए दुर्ग नौतवना ट्रेन रद्द रहेगी. इस वजह से प्रयागराज जाने वाले हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट बेकार हो गया है. जिनका टिकट कैंसिल हुआ है, उसे रेलवे द्वारा रिफंड दिया जाएगा. 

जानिए कब कब नहीं चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस

महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग से नहीं चलेगी. इसी तरह छपरा तरफ से सारनाथ एक्सप्रेस 21, 22 और 23 फरवरी को कैंसिल रहेगी. ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना जारी करते हुए रेलवे प्रशासन ने परिचालन कारणों का हवाला दिया है.

एमपी में बढ़ी यात्रियों की भीड़

कुंभ की भीड़ थमने का नाम नही ले रही. आज भी बड़ी संख्या में कुंभ स्नान के लिए  लोग जा रहे हैं. श्रीधाम स्टेशन पर कुंभ मेला जाने लगी यात्रियों की भीड़ की वजह से ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिल रही है. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में अंदर बैठे यात्रियों ने ट्रेन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इस दौरान स्टेशन पर खड़े यात्रियों द्वारा हाथ मारकर कर रहे गेट खुलवाने की कोशिश की गई है. 

ये भी पढ़ें- MP को मिली एक और सौगात, सतना के बाद अब दतिया से भी भरी जाएगी उड़ान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}