trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12576769
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने दी पूरी जानकारी

Raipur News: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर एक और अपडेट आया है. इलेक्शन बैलट पेपर से होगा. नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इससे जुड़ी सारी जानकारी दी.  

Advertisement
chhattisgarh nikay and panchayat chunav will be held by ballot paper
chhattisgarh nikay and panchayat chunav will be held by ballot paper
Divya Tiwari Sharma |Updated: Dec 27, 2024, 02:38 PM IST
Share

Chhattisgarh Nikay Chunav News: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक अपडेट आ रहा है. राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर से करवाया जाएगा. ये बी बताया जा रहा है कि बोर्ड एग्जाम से पहले ही होंगे नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव. नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया कि 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है.  EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, इसलिए बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है. इसे लेकर चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है. साथ ही नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार की तैयारी भी चल रही है. इसे लेकर नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है. सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

निकाय चुनाव को लेकर लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगनी है. इससे पहले  गुरुवार को आरक्षण प्रक्रिया की तारीख बदल दी गई. इसके बाद से  कैबिनेट विस्तार को लेकर भी संशय की स्थिति बन गई. सियासी न्यूजरूम में ये चर्चा चल रही थी कि 7 जनवरी से पहले प्रदेश में 2  नए मंत्री  मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगा. ये गिनती 2 की जगह 3 भी हो सकती है. इसी के चलते तारीखों में बदलाव हुआ. वहीं दूसरी तरफ 30 दिसम्बर से पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी होना है.  दूसरी तरफ आज साय ने ये बताया कि 7 जनवरी के बाद आचार संहिता कभी भी लग जाएगी. 

 

 

Read More
{}{}