trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12609611
Home >>रायपुर

वन नेशन,वन इलेक्शन की बात करने वाले पंचायत चुनाव के परिणाम 4 चरण में देंगे, कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी में

छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. चुनाव के नतीजे दो अलग अलग तारीखों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और कोर्ट जाने की बात कह रही है.

Advertisement
वन नेशन,वन इलेक्शन की बात करने वाले पंचायत चुनाव के परिणाम 4 चरण में देंगे, कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी में
Zee Media Bureau|Updated: Jan 20, 2025, 05:37 PM IST
Share

Chhattisgarh Panchayat Chunav Dates: छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. चुनाव के नतीजे दो अलग अलग तारीखों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और कोर्ट जाने की बात कह रही है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आपत्ति जताते हुए कहा एक तरफ बीजेपी वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम चार चरण में देने वाली है. ये परिणाम को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे. कांग्रेस मतगणना की तारीखों से सहमत नहीं है. बैज ने आगे कहा कांग्रेस चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेगी. इसी के साथ विधि विशेषज्ञों से बात कर कोर्ट भी जाएंगे. कांग्रेस की मांग है कि पंचायत चुनाव के रिजल्ट एक साथ 24 फरवरी को जारी होना चाहिए. 

इधर बीजेपी इन सब बातों को छोड़ चुनाव में जीत का दावा कर रही है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख़ों की घोषणा के बाद भाजपा की प्रतिक्रिया आई. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का दावा है कि भाजपा नगरीय निकायों और पंचायतों की 80 फ़ीसदी से ज़्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी. भाजपा विष्णुदेव साय सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएगी और जीत सुनिश्चित करेगी. 

कांग्रेस एक शगूफा छोड़ रही: किरण सिंह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव कहा कि समय पर ही चुनाव हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में जीत दिलाने वाले कार्यकर्ता को पार्टी टिकट देगी. इस बार टिकट की घोषणा ऊपर से नहीं बल्कि निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के विचार विमर्श के बाद दिया जाएगा. प्राथमिकता जीत ही होने वाली है. पिछड़ा वर्ग आरक्षण मामले में सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक शगूफा छोड़ रही है. ओबीसी का ख्याल सबसे ज्यादा किसने रखा है. सम्मान और ख्याल भारतीय जनता पार्टी ने रखा है. भाजपा में विधायक और मंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग में सबसे ज्यादा है. सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का परिपालन करते हुए आरक्षण प्रक्रिया किया गया है. प्राथमिकता के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग को बहुलता में समावेश करेंगे. कांग्रेस हमेशा संविधान आरक्षण का एक झूठा शगूफा छोड़ कर पूरे छत्तीसगढ़ को भ्रम के जाल में भ्रम वातावरण में फैलाने का काम किया है. 

Read More
{}{}