Chhattisgarh Upcoming Rojgar Mela 2025: अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब फेयर में 8 हजार से लेकर 30 हजार तक की सैलरी वाली नौकरी मिलेगी. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
रायपुर रोजगार मेला
दरअसल, एक तरफ यहां सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली जाती है. वहीं, दूसरी ओर लिमिटेड कंपनियों द्वारा भी युवाओं रोजगार के लिए भर्ती निकाली जाती है. प्राइवेट कंपनियां रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को नौकरी देती हैं. इसी के तहत जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा 10 मार्च को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कई पदों पर भर्ती की जाएगी.
रायपुर में लगने वाले रोजगार मेले का लोकेशन
नौकरी की तलाश कर रहे युवक इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. इस रोजगार मेले का आयोजन राजभवन के पीछे पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के कार्यालय में सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजक शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड रायपुर और सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव एवं कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 190 से अधिक पदों पर भर्ती के इंटरव्यू लिया जाएगा. युवाओं को उनकी योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर नौकरी दी जाएगी.
जानिए क्या है योग्यता और कितनी मिलेगी सैलरी
जानकारी के मुताबिक, इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साक्षात्कार के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी. युवाओं को उनके पद के अनुसार वेतन दिए जाएंगे. इस रोजगार मेले में युवाओं को 8,300 से 30,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी वाली नौकरी दी जाएगी.
जानिए जरुरी दस्तावेज
इस रोजगार मेले में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे. नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को 10 मार्च के दिन 11 बजे निर्धारित स्थल पर अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्वयं के दुपहिया वाहन का लाइसेंस, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता व अनुभव प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना होगा. इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- MP में खपाई गई 13 करोड़ की एक्सपायरी बीयर! रिकॉर्ड में बड़ा गोलमाल, जानें मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!