trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12552260
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में शुरू होने वाला है कड़ाके की ठंड का दौर, 5 डिग्री से भी नीचे जा सकता है तापमान

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की बात कही है. कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से भी कम रह सकता है. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Arpit Pandey|Updated: Dec 10, 2024, 03:34 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब हवा ड्राई होने की वजह से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में नमी अब धीरे-धीरे और कम होने से तापमान में गिरावट और ज्यादा होगी, जिससे कोहरे भी छाया रहेगा, जबकि पारा लुढ़कने से राज्य में भीषण ठंड की शुरुआत होने वाली है. आज भी सुबह से बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिले कोहरे के आगोश में दिखे. सोमवार को अंबिकापुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां का तापमान 12.5 डिग्री था. 

छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग के कई जिलों में बरिश हुई है, जबकि बस्तर में भी बारिश का असर दिखा है. ऐसे में दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है. वहीं पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं ने भी अब तापमान में गिरावट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में शुष्क हवा के चलते ठंड का असर दिख रहा है. आने वाले तीन से पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. जहां तापमान 5 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना है, दिन की अपेक्षा रात के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर में 1650 LIG और MIG बना रही सरकार, 80,000 तक सब्सिडी, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

कोहरे का बढ़ेगा असर 

वहीं तापमान में गिरावट होने से कोहरे का असर भी बढ़ना शुरू हो गया है. बस्तर, सरगुजा, जगदलपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजधानी रायपुर में भी अब सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है. वहीं जैसे-जैसे तापमान में गिरावट होगी तो कोहरे का असर भी शुरू होगा. सोमवार की सुबह भी सरगुजा और बस्तर संभाग के ज्यादातर जिले कोहरे की चादर ओढ़े नजर आए, ऐसे में विजिविलटी भी कम हो गई, जबकि गाड़ियों की रफ्तार भी थमी ही दिखी. 

दिसंबर में रहेगी सर्दी 

मौसम विभाग का कहना है कि अब दिसंबर के महीने में सर्दी का दौर रहेगा. हालांकि पिछले साल की अपेक्षा अब तक दिसंबर भी उतना ठंडा नहीं रहा है जितना पिछले साल था. लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जबकि कश्मीर में भी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में आईएमडी के मुताबिक इसका असर उत्तर भारतीय राज्यों पर भी दिखेगा. 

ये भी पढ़ेंः चमकाए जाएंगे छत्तीसगढ़ के ये 3 एयरपोर्ट, करोड़ों रुपये मंजूर, बढेंगी ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}