trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12749623
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 60 किमी की रफ्तार चलेगी हवाएं

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में आंधी-तूफान की भी संभावना बन रही हैं. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश की संभावना
Arpit Pandey|Updated: May 09, 2025, 09:55 AM IST
Share

Chhattisgarh Ka Mausam: छत्तीसगढ़ में मौसम तेजी से बदल रहा है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में आंधी-तूफान की संभावनाएं भी बन रही है, रायपुर-बिलासपुर में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, जिससे तापमान में भी अभी हल्की गिरावट देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान भी छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों का तापमान सामान्य ही रहा है, जबकि कई जिलों में हल्की कल शाम भी हल्की बारिश की संभावना बनी थी. 

छत्तीसगढ़ में स्ट्रॉन्ग सिस्टम

छत्तीसगढ़ में फिलहाल एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ, जो मध्यप्रदेश की तरफ से आ रहा है, ऐसे में नमी आने से हल्की-हल्की बारिश की संभावना लगातार बन रही है. यही वजह है कि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों आए मौसम में बदलाव की वजह से कई जिलों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम हो गया है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं स्ट्रॉन्ग सिस्टम के चलते कई जिलों में 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने स्थगित की सभी रैलियां, आज 7 जिलों में था आयोजन, सीनियर नेताओं के दौरे निरस्त​ 

मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है, जबकि दूसरे जिलों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा है, यहां का तापमान 39.5 डिग्री के आसपास रहा, वहीं जगदलपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां का तापमान 21.7 डिग्री रहा. वहीं राजधानी रायपुर में मौसम लुका छुपी खेलता रहा, वहीं आज भी कहीं-कही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना राजधानी में जताई जा रही है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आंधी-तूफान की स्थिति में घरों से न निकले और जरूरी होने पर ही बाहर निकले, जबकि पेड़ या किसी भी बिजली के खंभे के पास खड़े भी न हो. 

क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ

दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस जिसे पश्चिमी विक्षोभ भी कहा जाता है, यह कैस्पियन या भूमध्य सागर से बनने वाले तूफान होते हैं, जिससे हवा में नमी आती है और यह तूफान भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ठंड लाने का काम करते हैं. यह बर्फीली हवाएं होती हैं जो बारिश के साथ नमी लाती हैं. इसलिए तापमान में गिरावट के साथ बारिश का असर देखा जाता है. 

ये भी पढ़ेंः CG व्यापमं ने जारी किया 8 विभागों की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल, जानिए कब होगी कौन सा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}