Chief Minister Vishnudev Statement on India-Pak: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत सरकार एक्शन के मूड में है. इन सबके बीच किसी भी तरह के पातकालीन स्थिति से निपटने केंद्र सरकार के निर्देश पर कल देशभर में मॉक ड्रिल होना है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी मॉक ड्रिल होनी है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पाकिस्तान और आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.
इंतजार करिए कुछ बड़ा ही होगा...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिस तरह की कायराना हरकत आतंकवादियों ने की है, जाति धर्म पूछकर गोली मारा गया है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. पहले जवाब दिया गया था इसलिए अपने हद में थे. अब दुस्साहस किया गया है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो सोच नहीं सकते उतना बड़ा नुकसान होगा. इंतजार करिये मोदी ने कहा है तो कुछ बड़ा ही होगा.
आतंक के खिलाफ भारत सख्त कदम उठाएगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग जिले पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम सोनपुर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस जघन्य हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछ कर निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की है, जो कि अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हमले में छत्तीसगढ़ ने भी अपना एक बेटा खोया है और पूरे देश से लगभग 26 लोगों की जान गई है. उन्होंने इसे पाकिस्तान द्वारा किया गया दुस्साहसपूर्ण कार्य करार दिया.
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
सीएम साय ने कहा कि भारत इससे पहले भी पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए मुंहतोड़ जवाब दे चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले को लेकर गंभीर हैं और कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को देशभर में मॉकड्रिल का आयोजन इसी संदर्भ में किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटने की तैयारी की जा सके. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि भारत एक बार फिर से आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP News: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान! MP में बनेगा नया वक्फ बोर्ड भवन, जानिए क्या होगा नाम?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!