CM Sai Gaurela-Pendra-Marwahi Tour: "सुशासन तिहार" के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अचानक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी गांव का दौरा किया. सीएम साय चुकतीपानी गांव पहुंचकर उन्होंने न केवल सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया, बल्कि ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के चुकतीपानी गांव पहुंचे सीएण साय ने कहा "सरकार कैसा काम कर रही है, सब ठीक है ना. यही जानने आपके घर आया हूं. आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना, कुछ दिक्कत परेशानी हो तो बताइए."
काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो
बैगा समुदाय के ग्राम प्रमुख ने मुख्यमंत्री को गुलमोहर की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बैगा ग्रामीण रैता बैगा ने तेंदू फल से भरी टोकरी देकर मुख्यमंत्री का गांव में आने के लिए आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के बारे में पूछा. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार भी लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो. सीएम साय ने इस दौरान पानी टंकी से ओवरफ्लो हो रहे पानी को देखकर पानी की बरबादी करने पर भी नाराजगी जाहिर की.
जानिए क्या बोले सीएम साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गरीब को आवास देने का सरकार अपना सबसे बड़ा वायदा पूरा कर रही है और इसी क्रम में चुकतीपानी में भी 179 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं. महतारी वंदन योजना के बारे में महिलाओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि वो योजना के पैसों से स्व सहायता समूह बनाकर काम कर रही है और घरेलू खाद से सब्जियां उगाकर उसे नजदीक के सभी मंडी में बेचकर आय अर्जित कर रही है. स्थानीय महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट में उगाई गई लाल भाजी को मुख्यमंत्री को भेंट भी किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर चुकतीपानी गांव के मिडिल स्कूल का मरम्मत करने की घोषणा की और साथ ही स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में उन्नयन करने की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें- उज्जैन-इंदौर आई थी जासूसी के शक में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति, ये वीडियो किए थे शेयर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!