trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12663054
Home >>रायपुर

महाकुंभ खत्म होते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम योगी को लगाया फोन, फिर किया एक्स पोस्ट

CG News:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के भव्य समापन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर उन्हें और पूरी यू.पी. प्रशासन को अपना आभार व्यक्त कर सभी को बधाई दिया है.   

Advertisement
vishnu deo sai tweet
vishnu deo sai tweet
Zee News Desk|Updated: Feb 27, 2025, 02:10 PM IST
Share

CM Vishnu Deo Sai tweet: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रयागराज में महाकुंभ खत्म होते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की, जिसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाल लिखा कि, आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से बात कर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के भव्य समापन की बधाई दी है साथ ही उन्होंने महाकुंभ का हमारी हिंदू संस्कृति में कितना गहरा महत्व है उसके बारे में बताया. आगे सीएम साय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना आभार व्यक्त किया, कि कैसे उत्तर प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन और बाकी सुविधाएं प्राप्त कराई है. 

सीएम साय का एक्स पोस्ट 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ट्विटर हैंडल (X social media platform) पर एक पोस्ट किया है जिसमें वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आभार प्रकट करते नजर आ रहे हैं. उन्होनें सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा "आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी. यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है.

सीएम साय ने कहा साथ ही, मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया. इस मंडप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत-समाज के सान्निध्य में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद. "

 

सीएम साय ने पीएम का ट्विट किया रिपोस्ट 
आज प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य समापन किया गया है जिसको लेकर हर मंत्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महाकुंभ को लेकर अपनी भावनाएं वयक्त करते नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम ने जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर उन्हें और पूरे यू.पी. प्रशासन को बधाई दी वहीं दूसरी ओर सीएम साय ने प्रधानमंत्री के महाकुंभ के समापन से जुड़े पोस्ट को भी रिपोस्ट किया है. पीएम ने लिखा है कि, 

"महाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है."

Read More
{}{}