Sai Cabinet Expansion: सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. दिल्ली में सीएम साय ने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और फिर बाद में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि दोनों दिग्गजों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जरूर हुई होगी, इन बातों को तब और बल मिला जब रायपुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा और निगम मंडलों में नियुक्तियां भी होगी. जिससे एक बार फिर मंत्रिमंडल की रेस में शामिल बीजेपी के विधायक एक्टिव हो गए हैं. क्योंकि मंत्रिपद की दौड़ में कई नाम शामिल हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा: सीएम साय
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जब एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडलों की नियुक्तियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'सब होगा, मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा और निगम मंडलों में नियुक्ति भी होगी.' बता दें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडलों में नियुक्ति की चर्चा अब तेजी से हो रही है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीएम साय ने इस मुद्दे पर दोनों दिग्गजों से बात की होगी, जिससे अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सकती है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, जिससे अब इस काम पर फोकस हो सकता है.
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला
दरअसल, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा वाले फॉर्मूले की चर्चा चल रही है, जहां मुख्यमंत्री के साथ कुल मंत्री पद हरियाणा की तरह 13 के बजाय 14 हो सकते हैं, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार में 2 की जगह 3 मंत्री भी बनाए जा सकते हैं. फिलहाल सीएम साय के कैबिनेट में 2 मंत्रियों की जगह खाली है. सरकार बनने के समय से एक मंत्री पद खाली रखा गया था, बाद में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से सांसद बन गए थे, ऐसे में उन्होंने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते कैबिनेट में 2 पद खाली हैं.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ये 6 ट्रेनें हुई बहाल, तय समय से चलेगी
मंत्रिपद की रेस में ये नाम आगे
ऐसा है फिलहाल सीएम साय का मंत्रिमंडल
फिलल सीएम विष्णुदेव साय के साथ नके मंत्रिमंडल में 11 मंत्री हैं, जिसमें अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री है. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. ऐसे में कुल मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी. लेकिन बाद में बृजमोहन अग्रवाल के बाद अब संख्या 11 बची है. पहले भी कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल चुकी है. लेकिन कई वजहों से मंत्रिमंडल विस्तार टलता रहा, लेकिन अब एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ से शुरू हुई एक और फ्लाइट, 1 यात्री को लेकर हुई टेकऑफ, कितना है किराया ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!