trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12726513
Home >>रायपुर

अमित शाह से CM साय की मुलाकात में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, बस्तर के विकास पर फोकस

Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है. 

Advertisement
गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम विष्णुदेव साय
गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम विष्णुदेव साय
Zee Media Bureau|Updated: Apr 22, 2025, 12:36 PM IST
Share

CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की, इसके अलावा नक्सलवाद के उन्मूलन, बस्तर के समग्र विकास और राज्य में सुरक्षा व न्याय तंत्र को और अधिक सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई. बैठक में सीएम साय के साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे. जहां नक्सलवाद के खिलाफ राज्य में चल रही कार्रवाई की जानकारी भी दी है. 
 
छत्तीसगढ़ में तैयारियां पूरी

सीएम साय ने बताया छत्तीसगढ़ में नए आपराधिक कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासनिक व तकनीकी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं, राज्य में 27 प्रकार की एसओपी (Standard Operating Procedures) और दिशा-निर्देश तैयार कर लागू किए गए हैं. इसके साथ ही लगभग 37,385 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. न्यायालयों, पुलिस थानों और जेलों को ई-साक्ष्य और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से लैस किया गया है. राज्य में अब तक 53,981 एफआईआर नए कानूनों के तहत दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 50% मामलों में चालान प्रस्तुत हो चुके हैं. 

नक्सलवाद का होगा स्थायी समाधान 

बैठक में नक्सल समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी विशेष रणनीति पर चर्चा हुई, मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल के महीनों में राज्य में चलाए गए ऑपरेशनों में कई वांछित नक्सली मारे गए, गिरफ्तार हुए या आत्मसमर्पण कर चुके हैं. नियद नेलानार योजना, बस्तर ओलंपिक, महिला सुरक्षा केंद्र, और आदिवासी क्षेत्रों में होमस्टे व पर्यटन ढांचे का विकास जैसे प्रयासों से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रभाव पड़ा है. राज्य सरकार वर्ष 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है और बस्तर को भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. 

सीएम साय ने यह भी आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करेगा और देशभर में कानूनी सुधार की इस पहल को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा. नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने शीघ्र नए क़ानूनों को राज्य में शत प्रतिशत लागू करने पर बल दिया.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 41 IAS के बाद अब 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर; देखिए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Read More
{}{}