trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12851856
Home >>रायपुर

आवारा पशुओं पर CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में जल्द दिखेगा बदलाव

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सड़कों पर बैठने वाले निराश्रित पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Jul 23, 2025, 12:46 PM IST
Share

CM Vishnudeo Sai: सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करके कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें सड़कों पर बैठने वाले निराश्रित पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान भी शामिल है. मंत्रालय महानदी भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर निराश्रित पशुओं की आवाजाही पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जाए, उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की एक प्रमुख वजह निराश्रित मवेशी हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को त्वरित, ठोस और समन्वित कार्य योजना के साथ आगे बढ़ना होगा. 

इस काम में ढिलाई नहीं चलेगी: सीएम साय 

सीएम साय ने पशुधन विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और लोक निर्माण विभाग को आपसी तालमेल के साथ जिम्मेदारी साझा करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह समस्या शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गंभीर है और इसके समाधान में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित गौशालाओं, गौठानों, कांजी हाउस एवं काउ-कैचर (Cow-Catcher) जैसी व्यवस्थाओं की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने इन संस्थानों की वर्तमान उपयोगिता, क्षमता और सुधार की संभावनाओं पर भी गहन चर्चा की और सुझाव मांगे हैं. 

ये भी पढ़ेंः शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को जेल, वकील ने की सुरक्षा की मांग

सीएम साय ने विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित गांवों में पशुओं के प्रबंधन हेतु प्रभावी एवं व्यावहारिक मॉडल विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हाईवे पर पशुओं की उपस्थिति केवल यातायात में बाधा नहीं, बल्कि जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बनती है, अतः इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्रवाई आवश्यक है. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों और उनमें निराश्रित पशुओं की भूमिका की समीक्षा की गई. साथ ही, गोधन विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने निराश्रित एवं लावारिस गौवंश की देखभाल, चारे की उपलब्धता और उनके पुनर्वास के लिए सुनियोजित रणनीति अपनाने की बात कही. 

वहीं नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर घूमने वाले पशुओं की रोकथाम के लिए काउ-कैचर की कार्यप्रणाली और उसके विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया. कृषि एवं पशुधन विकास विभाग की सचिव शहला निगार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदेशभर की गौठानों, गौशालाओं एवं पशुधन विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया.

ये भी पढ़ेंः Breaking: दर्दनाक सड़क हादसे में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, रायपुर की घटना

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}