trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12461405
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में जल संरक्षण के लिए शुरू हुई 'जल-जगार' पहल, CM विष्णुदेव साय ने की शुरुआत

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री मोदी के 'हर घर नल से जल' के संकल्प के तहत छत्तीसगढ़ में भी नई पहल शुरू हुई है. साय सरकार ने 'जल-जगार' की शुरुआत की है. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में जल-जगार की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में जल-जगार की शुरुआत
Zee Media Bureau|Updated: Oct 06, 2024, 01:20 PM IST
Share

Raipur: छत्तीसगढ़ में 'जल-जगार' अभियान की शुरुआत हो गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित जल जगार महोत्सव में इस अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जो अनुकरणीय पहल है. उन्होंने आगे कहा कि पानी का अधिक दोहन हो रहा है, लेकिन हम जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दे रहे. धमतरी जिले में भी जल स्तर काफी नीचे जा रहा था, किन्तु जल जगार से सकारात्मक और क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है.

विकसित भारत का संकल्प 

सीएम साय ने रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के देवी-देवताओं का स्मरण करते हुए लोगों नवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बड़ा करने की ठान ले तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. हर घर नल से जल पहुंचाना प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है और इस मिशन को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना हमारा कार्य है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी जल संरक्षण की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.

इस दौरान सीएम साय माओवाद का भी जिक्र किया और कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्र के आदिवासियों के लिए 'नियद नेल्लानार' योजना चलाई जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.नक्सलवाद का खात्मा करने सरकार प्रतिबद्ध है.  आगे सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है, मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मां के नाम पेड़ लगाने का आह्वान भी किया.

बताते चले कि छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले ही अब तक का सबस बड़ा नक्सली मुठभेड़ हुआ है, जिसमें 36 नक्सलियों के ढेर होने की खबरे हैं. दरअसल शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस जवान और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने 36 नक्सलियों को मार गिराया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग, 1 नवंबर तक टिकट मिलना मुश्किल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}