Virat Kohli Retirement Test Cricket: भारतीय क्रिकेट के गौरव और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको चौंका दिया. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा 'टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे.' कोहली के संन्यास के ऐलान के साथ ही उनके फैंस अब उनको मैसेज भेजकर एक शानदार टेस्ट करयिर के लिए बधाइयां दे रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी विराट कोहली को एक खास मैसेज दिया है, उन्होंने कोहली के टेस्ट करियर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शानदार मैसेज लिखा है.
सीएम साय का कोहली को मैसेज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर लिखा 'देश के गौरव, क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह यात्रा न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि वैश्विक खेल जगत के लिए एक स्वर्णिम अध्याय रही है. उन्होंने देश के लिए अनेक महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और भारत को जीत दिलाई है एवं अपने करोड़ों प्रशंसकों को गौरव की अनुभूति कराई है. टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान सदैव भारतीय क्रिकेट और युवाओं की प्रेरणा के रूप में स्मरणीय रहेगा.' सीएम साय का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर रीट्वीट भी हो रहा है.
देश के गौरव, क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह यात्रा न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि वैश्विक खेल जगत के लिए एक स्वर्णिम अध्याय रही है।
उन्होंने देश के लिए अनेक महत्वपूर्ण पारियाँ खेली है और भारत को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 12, 2025
सीएम साय को क्रिकेट से लगाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को क्रिकेट से लगाव है, हाल ही में जब रायपुर में मास्टर लीग के मैच हुए थे, तब उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की थी और कहा था कि मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया. वह क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित भी करते हैं, ऐसे में आज जब विराट कोहली ने संन्यास लिया तो उन्होंने भावुक पोस्ट की है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर किया संन्यास का ऐलान
विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने 10 मई को भी बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी, जिस पर बीसीसीआई ने कोहली को अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करने को कहा था, लेकिन दो दिन बाद विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनका करियर टेस्ट में भी शानदार रहा है. विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए है, विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक भी लगाए हैं. 2017 और 2018 में उन्हें टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लंबे समय तक टेस्ट में नंबर वन भी रही है. खास बात यह है की टी-20 विश्वकप में जीत के बाद विराट ने टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था, जबकि अब टेस्ट से संन्यास के ऐलान के बाद वह केवल वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः 365 कमरों का रहस्य...इंदौर की फूटी कोठी आज भी अधूरी, नाम सुनते ही कांप जाती है लोगों की रूह!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!