Sushasan Tihaar: छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण की आज से शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसकी शुरुआत करेंगे, इसको लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, सुशासन तिहार का तीसरा चरण 31 मई तक चलेगा. इस दौरान सभी जिले की 08 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएग. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दूसरे मंत्रीगण कुछ समाधान शिविरों में शामिल होंगे तथा आवेदकों से भेंट कर उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, तीसरे चरण में मुख्यमंत्री खुद हेलीकॉप्टर से औचक रूप से किसी भी गांव में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करेंगे और चौपाल लगाकर गांव के विकास और वहां पर पदस्थ मैदानी अमले की कार्यशैली के बारे में लोगों से जानकारी लेंगे.
आम जनता तक पहुंचेगी योजनाएं
छत्तीसगढ़ में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है. सुशासन तिहार के पहले चरण का शुभारंभ 08 अप्रैल को हुआ था, इसके तहत 11 अप्रैल तक प्रदेश की जनता से ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में शिविर लगाकर समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन लिए गए, आम जनता अपने आवेदनों को सहजता से शासन-प्रशासन तक पहुंचा सके, इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक प्रमुख स्थानों पर समाधान पेटियां रखी गई, जिसमें लोग अपने आवेदन डाल सके. ऑनलाईन आवेदन लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट! 9 मई से पहले आ सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे
40 लाख से ज्यादा आवेदन आए
सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रदेश की जनता से करीब 40 लाख से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे, इनमें मांग, समस्या और शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन शामिल थे. जिला प्रशासन द्वारा समर्पित प्रयासों से इन आवेदनों को विभागवार वर्गीकृत कर सुराज अभियान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है, और निराकरण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ जारी है. संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से दी जा रही है. तीसरे चरण में शासन की प्राथमिकता आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. समाधान शिविरों में हितग्राहियों को योजनाओं के आवेदन प्रपत्र प्रदान किए जाएंगे और पात्रता के अनुसार योजना से लाभ दिलाने की कार्यवाही भी की जाएगी. समाधान शिविरों में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
सीएम साय ने कहा 'सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाना है, उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि राज्य के हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे. सुशासन तिहार मुख्यमंत्री साय की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन गया है. यह अभियान केवल आवेदन संग्रह या समस्या निराकरण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राज्य के शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु बन गया है.
ये भी पढ़ेंः MP में कौन बनेगा 'माननीय' ? निगम-मंडल नियुक्तियां करने की तैयारी में मोहन सरकार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!