trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12854821
Home >>रायपुर

क्या छत्तीसगढ़ के हिस्से आएगा उपराष्ट्रपति का पद ? पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Vice President Election: नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी मांग की है. 

Advertisement
दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Arpit Pandey|Updated: Jul 25, 2025, 03:22 PM IST
Share

Chhattisgarh News: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चयन के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में सबकी निगाहें अब इस बात पर टिक चुकी है कि देश में किसे नए उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी मिलने वाली है. एक तरफ नामों पर कयास लग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ के किसी नेता को नया उपराष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए. इतना ही नहीं दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के एक सीनियर नेता का नाम भी उपराष्ट्रपति पद के लिए सुझाया है. बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नेताओं को नामों की चर्चा चल रही है. 

दीपक बैज ने सुझाया रमेश बैस का नाम

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ के किसी नेता को उपराष्ट्रपति नियुक्त करने की मांग की है, जबकि उन्होंने पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बैस का नाम इस पद के लिए सुझाया है. दीपक बैज ने लेटर में लिखा- भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो उपराष्ट्रपति बनाये जा सकते हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से रमेश बैस भी हो सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 लोकसभा सांसद भाजपा है, लेकिन इसके बाद भी छत्तीसगढ़ केंद्र सरका में केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधित्व मिला है. इसलिए उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के हिस्से दी जा सकती है. ताकि छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिल सके. 

सीनियर नेता हैं रमेश बैस 

दीपक बैज ने पत्र में लिखा 'वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद है जो देश के उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं. जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल है, जो 7 बार सांसद रह चुके हैं, जबकि झारखंड, त्रिपुरा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. इसलिए मैं छत्तीसगढ़वासियों की तरफ से नए उपराष्ट्रपति की नियुक्ति में छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देने की मांग करता हूं.' बता दें कि रमेश बैस छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते हैं, जो रायपुर से सांसद रह चुके हैं. वह कुछ महीनों पहले ही महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से दूर हुए थे. 

जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा 

दरअसल, उपराष्ट्रपति के पद से हाल ही में जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु ने स्वीकार कर लिया था. ऐसे में अब देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः हर 'सैयारा' सच्चा नहीं होता, मुंगेली पुलिस का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}