trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12727035
Home >>रायपुर

CG School Holiday: छत्तीसगढ़ में समय से पहले शुरू होगा समर वेकेशन, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Chhattisgarh School Holidays List: छत्तीसगढ़ के छात्रों से जुड़ी बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार समय से पहले ही स्कूलों की छुट्टियां कर दी है. आइए जानते हैं कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल.

Advertisement
CG School Holiday: छत्तीसगढ़ में समय से पहले शुरू होगा समर वेकेशन, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 22, 2025, 06:29 PM IST
Share

Chhattisgarh Summer Vacation Start Date: छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी और राहत की खबर है. प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए, राज्य सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां तय समय से पहले घोषित कर दी हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने आज जारी आदेश में बताया कि अब सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर-अनुदान प्राप्त स्कूल 25 अप्रैल, 2025 से 15 जून, 2025 तक बंद रहेंगे.

1 मई से होने वाली थी छुट्टी 
गौरतलब है कि पहले, इन स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक निर्धारित थीं. लेकिन, वर्तमान में पड़ रही अत्यधिक गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि, यह आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा और उनके लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे.

इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. अब छात्र भीषण गर्मी से राहत पा सकेंगे. प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित. 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित किया गया है. 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी लिखा था पत्र
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पढ़ रही भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी. इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर स्कूलों में तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में बताया था कि अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में तपती सड़कों और गर्म हवाओं ने बुजुर्गों को परेशान किया है, वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी स्कूल मजबूर है. 

ये भी पढ़ें- ENT डॉक्टर ने किया ऐसा इलाज, उड़ा देगा होश! चेहरे के साथ-साथ सिल दिया दांत, फिर जो हुआ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Read More
{}{}