trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12656410
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ के बजट की तारीख हुई तय, 24 फरवरी से शुरू हो रहा है विधानसभा का सत्र

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, वहीं वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट की तारीख भी तय कर दी है. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Feb 22, 2025, 12:53 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, इसी दौरान राज्य का बजट भी पेश किया जाना है, जिसकी जानकारी वित्तमंत्री ओपी चौधरी की तरफ से दी गई है. उन्होंने बताया कि वह 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. वहीं विधानसभा के इस सत्र के लिए विधायकों ने 1,862 सवाल लगाए हैं, जिसमें 871 अतारांकित और 943 तारांकित सवाल विधायकों की तरफ से लगाए गए हैं, ज्यादातर सवाल ऑनलाइन ही है, जबकि सत्र के दौरान भी सवाल लगाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. 

3 मार्च को पेश होगा बजट 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि 3 मार्च को विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. आज बजट प्रस्तावों को लेकर कैबिनेट में विस्तृत चर्चा भी होगी. ओपी चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट बेहद खास होगा. गरीब कल्याण को ध्यान में रखने वाला यह बजट होगा, जिसमें सभी सेक्टर पर फोकस रहेगा, इसके अलावा बजट में अटल निर्माण वर्ष को ध्यान में रखा जाएगा. जबकि सर्विस सेक्टर पर भी विशेष फोकस रहेगा, क्योंकि इस बार का बजट बड़े विजन का होगा. 

ये भी पढ़ेंः फ्लाइट को नहीं मिल रहे यात्री, छत्तीसगढ़ के इस रूट पर रद्द हो रही उड़ान

17 बैठकें आयोजित होगी 

बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जहां 24 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ होगी, जिसके बाद बजट पर चर्चा होगी और फिर 3 मार्च को बजट आएगा, इसके बाद बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत होगी, वहीं बजट से पहले भी साय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और उसके बाद फिर बजट पटल पर रखा जाएगा, जहां राज्यपाल की मंजूरी के बाद बजट पेश किया जाएगा. बता दें कि यह साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा, इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 9 फरवरी 2024 को 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार दूसरा बजट पेश करेंगे. 

बता दें कि साय सरकार ने अगले पांच साल में राज्य की जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ रुपए ले जाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए लगातार इसी बजट पर पेश किया जा रहा है. हालांकि बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः श्रद्धालुगण ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें 26 फरवरी तक कैंसिल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}