trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12830605
Home >>रायपुर

Chhattisgarh Politics-पूर्व मंत्री ने खड़गे को बताया अंबेडकर का दूसरा अवतार, BJP ने कर डाली ये बड़ी मांग

Chhattisgarh News-कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अवतार बताया है. इसी को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई हैं. बीजेपी विधायक ने अमरजीत भगत को कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है. 

Advertisement
Chhattisgarh Politics-पूर्व मंत्री ने खड़गे को बताया अंबेडकर का दूसरा अवतार, BJP ने कर डाली ये बड़ी मांग
Harsh Katare|Updated: Jul 08, 2025, 07:56 AM IST
Share

Chhattisgarh Politics-छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी उठापटक जारी है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने सभी की है, तो दूसरी तरफ बीजेपी अपने विधायकों और सांसदों को ट्रेनिंग दे रही है. इसी बीच कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत के एक बयान को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल, पूर्व मंत्री अरमजीत भगत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का अवतार बता दिया. सोमवार को रायपुर में खड़के की सभा. खड़गे के इसी आयोजन को लेकर भगत ने ये बयान दिया. 

अमरजीत भगत के बयान को लेकर बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अमरजीत भगत को कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है. 

क्या बोले अमरजीत भगत
पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा  छत्तीसगढ़ पूरी तरह डूब गया है, ऐसे समय में मल्लिकार्जुन खड़गे जी आ आए हैं, उनके आने से राज्य को नई संजीवनी मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके आने से छत्तीसगढ़ राज्य का भला होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे, बाबा साहेब अंबेडकर के दूसरे अवतार हैं.

बीजेपी विधायक ने की ये मांग
अरमजीत भगत के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत सिंह ने जमकर हमला बोला है. खुशवंत साहेब ने कहा कि यह डॉ. अंबेडकर का सरासर घोर अपमान है. भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस में चापलूसी का बहुत पुराना इतिहास है. पं. नेहरू ने जिन डॉ. अंबेडकर को चुनाव में हराकर अपमानित किया, उसी कांग्रेस में एक नेता ने आज खड़गे को बाबा साहेब का अवतार बताकर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने अमरजीत भगत को कांग्रेस से बाहर करने की मांग की. 

खड़गे ने नहीं किया बड़ा काम-बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के जब भी कोई बड़े नेता छत्तीसगढ़ आते हैं तो यहां के स्थानीय नेता चापलूसी की सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं. अपने नंबर बढ़ाने के लिए चापलूसी भरे बयान देते हैं. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना की जा रही है. खड़गे की आंबेडकर से तुलना गलत है. कांग्रेस का विश्वासपात्र होने के अलावा खरगे ने कोई भी ऐसा बड़ा काम नहीं किया है, जिससे उनकी तुलना खरगे से की जा सके.

बीजेपी ने बोला हमला
इसी मामले पर  छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, खुद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अवतार मानते हैं? ये क्या है? बाबासाहेब के इस अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी माफी मांगे या तो अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करे.

यह भी पढ़े-आर्मी से निकाला तो भाईसाहब बन गए पुलिसवाले, आधीरात में युवती के साथ की बदतमीजी, अब निकल गई हेकड़ी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}