Raipur PO Recruitment Exam: रायपुर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. इस मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, नौकरी पाने वाले PO ऑफिसर को पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं आने के कारण शक हुआ, जिससे इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. आरोप है कि फर्जी उम्मीदवार के जरिए नौकरी हासिल की गई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में धांधली की संभावनाओं को उजागर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की गारंटी! अब CM साय ने की 'सुशासन तिहार' की शुरुआत, ऐसे दूर होगी जनता की समस्या
किसी और ने दी थी परीक्षा
दरअसल, 2022 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए केंद्रीय स्तर पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. रायपुर के अयोन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति की गई थी. ECGC कंपनी द्वारा की गई आंतरिक जांच (Raipur PO Exam Fraud) में पता चला कि जिस अभ्यर्थी के दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति दी गई, वह परीक्षा में शामिल ही नहीं हुआ था. उसकी जगह किसी और ने परीक्षा दी थी. नियुक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर विनीत कुमार रामदयाल मीना निवासी भरतपुर राजस्थान और उसके सहयोगी पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप है.
यह भी पढ़ें: नक्सलियों के लिए बड़ा ऑफर, आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार देगी लाखों रुपये, जानिए नई नीति
पोस्टिंग के दौरान इंग्लिश नहीं आने पर खुला राज
पुलिस के मुताबिक, बांद्रा में पोस्टिंग के दौरान पीओ विनीत मीना से जब अंग्रेजी में सवाल पूछे गए तो वह जवाब नहीं दे पाए. इससे कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ और जांच शुरू की गई, जिसमें कई बड़ी बातें सामने आईं. मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी है. डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!