Aman Sahu In Chhattisgarh: गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर हुआ है, बताया जा रहा है कि झारखंड के पलामू में अमन साहू एनकाउंटर हुआ है. इससे पहले कल सोमवार को उसे रायपुर की सेंट्रल जेल से पुलिस झारखंड के लिए लेकर रवाना हुआ थी. अमन साहू कई मामलों में आरोपी था, उस पर सात मार्च के दिन झारखंड की राजधानी रांची में दिन दहाड़े एक कोयला कारोबारी पर फायरिंग करवाई थी, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, इसी मामले में अमन साहू भी आरोपी था, जिसके चलते उसे रायपुर से झारखंड ले जाया गया था.
झारखंड के पलामू में हुआ ढेर
पुलिस ने बताया कि झारखंड के पलामू में चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में अमन साहू का एनकाउंटर किया गया है. बताया जा रहा है की पुलिस की जीप पलटने के बाद उसने भागने की कोशिश की थी, इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जिसमें झारखंड पुलिस के एक जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. वहीं इस एनकाउंटर के बाद झारखंड में सियासत भी शुरू हो चुकी है, बीजेपी ने झारखंड पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.
जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा था अमन साहू
अमन साहू खुद तो जेल में बंद था, लेकिन वह जेल से ही अपनी पूरी गैंग ऑपरेट करता था. उसकी सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 घंटे पहले अमन साहू के फेसबुक पेज में उसकी प्रोफाइल चेंज हुई थी. पिछले दिनों रांची में जिस कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी, यह काम उसके गुर्गों की तरफ से किया गया था. झारखंड के डीजीपी की तरफ से भी यह जानकारी दी गई है कि अमन साहू की गैंग जेल से एक्टिव थी, झारखंड के कई कांडों में इसका नाम शामिल था, उसकी गैंग लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रही थी. घटनाए कर रहा था रांची के अलावा हाल ही में हजारीबाग में एनटीपीसी में भी उसका नाम सामने आया था.
सोमवार को रायपुर से झारखंड ले जाया गया था अमन साहू
रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पूछताछ के लिए रायपुर की सेंट्रल जेल से उसे झारखंड पुलिस अपने साथ लेकर निकली थी. झारखंड से जुडे़ मामलों में झारखंड की पुलिस उसे अक्सर रायपुर से लेकर जाती थी. झारखंड पुलिस की तरफ से छत्तीसगढ़ पुलिस को जानकारी दी गई थी, सात मार्च को रांची के कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर लगातार फायरिंग की गई थी, जिसमें विपिन मिश्रा और उनके ड्राइवर को गोली लगी थी, घटना के बाद कारोबारी फरार हो गए थे, इस घटना में अमन साहू और उसकी गैंग का नाम सामने आया था. इसी सिलसिले में उसे पूछताछ के लिए लाया गया था.
50 से ज्यादा मामले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी संबंध
अमन साहू देखते ही देखते झारखंड का बड़ा गैंगस्टर बन गया था, जिसके संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी होने की बात सामने आई थी. झारखंड की राजधानी रांची समेत आठ अलग-अलग थानों में उसके ऊपर 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे, अमन साहू रांची के साथ पलामू, धनबाद, हजारीबाग, लातेहार, बोकारो, रामगढ़, चतर जैसे जिलों में एक्टिव माना जाता था, यहां वह रंगदारी मांगने से लेकर अवैध वसूली तक के कामों में शामिल था. वह यहां के कारोबारी, कोयला व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार जैसे बड़े लोगों को टारगेट करता था. पिछले 6 महीनों में उसकी गैंग के नाम कई मामलों में सामने आ चुके थे. उसकी गैंग सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर उसके नाम से प्रोफाइले बनी हुई थी. बताया जाता है कि उसकी गैंग में कई लड़के शामिल थे.