Chhattisgarh News: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को 3 अगस्त 2025 को हरी झंडी दिखाई जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. इससे दो राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: CG News: खात्मा की ओर नक्सलाद, 20 महीने में मारे गए 445 माओवादी; CM साय ने अमित शाह को बताई पूरी योजना
रायपुर-जबलपुर के बीच 3 अगस्त से दौड़ेगी नई ट्रेन
दरअसल, भारतीय रेलवे 3 अगस्त से रायपुर-जबलपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. यह ट्रेन छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच बिजनेस, पर्यटन और कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी. साथ ही, उसी दिन रीवा-पुणे के बीच भी एक नई ट्रेन शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Transfer News: छत्तीसगढ़ में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 75 अधिकारियों का ट्रांसफर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंड़ी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं और बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए पूरी तरह काम कर रही है. राज्य में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से कई रेल परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रेल मंत्री का आभार जताया है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश के रीवा और पुणे के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन का संचालन भी 3 अगस्त से शुरू होगा, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाएंगे.
उधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक नई पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन रायपुर और जबलपुर के बीच गोंदिया होते हुए चलेगी. छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने इस ट्रेन को बिलासपुर से रायपुर और गोंदिया होते हुए जबलपुर तक चलाने की मांग की है. (सोर्स- नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!