trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12690872
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 3 घंटों में इन जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

Chhattisgarh weather: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 3 घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 3 घंटों में इन जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
Ranjana Kahar|Updated: Mar 23, 2025, 10:45 AM IST
Share

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बालोद, धमतरी, दुर्ग, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, रायपुर और राजनांदगांव में अलग-अलग जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: विनोद शुक्ल की 'नौकर की कमीज' पर बन चुकी है फिल्म, अब मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, जानें उनके बारे में

 

इन जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. अगले 3 घंटों में बालोद, धमतरी, दुर्ग, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, कोंडागांव, अंबिकापुर, बलरामपुर समेत जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

इस वजह से बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में वर्तमान में मौसम डगमगा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण राज्य में बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की स्थिति बन रही है. 23 मार्च से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होगा और वज्रपात की स्थिति कम होंगी. हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रायगढ़ जिले के कापू में सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। सूरजपुर, 3 मिमी: कांसाबेल, भैयाथान, बागबहार, अंतागढ़, दौरा कोचली, 2 मिमी.

Read More
{}{}