trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12750925
Home >>रायपुर

भारत-पाक तनाव के बीच रायपुर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा; पेट्रोलिंग को भी बढ़ाने के निर्देश...

Chhattisgarh on High Alert: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस  छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड में है. रायपुर एयरपोर्ट के अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड  पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.एयरपोर्ट के बाहरी सर्किल पर हर एक वाहनों की सघन जांच की जा रही है.

Advertisement
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 09, 2025, 11:21 PM IST
Share

Chhattisgarh Security Alert: रायपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रायपुर पुलिस ने शहर में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सरकार ने अति आवश्यक नहीं होने पर पुलिस विभाग की छुट्टी पर रोक लगा दी है. 

नहीं छोड़ सकते मुख्यालय
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी तभी मुख्यालय छोड़ सकेंगे जब शासकीय कार्य हो. जारी निर्देश में सभी ईकाई को बल को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. देखिए आदेश

सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश..
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं. विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी और पेट्रोलिंग को तत्काल प्रभाव से बढ़ाया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.

संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी थानों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही शहर के प्रवेश और निकास मार्गों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.रायपुर पुलिस आम जनता से भी शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: पाकिस्तान के खात्मे की कामना के साथ सनातन में वापसी, सिमरन बनी 'सिंदूर'
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}