Khairagarh Crime News: छत्तीसगढ़ के खैराबढ़ से हैरान करने वाली कत्ल का खुलासा हुआ है. जहां पड़ों में रहने वाली सविता साहू ने सिर्फ ‘टोनही’ कहकर बदनाम करने के चक्कर में मोहिनी की हत्या कर दी. सबसे हैरानी की बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी कहानी गढ़ दी. लेकिन साइबर टीम से बच नहीं पाए और पकड़ा गए.
दरअसल, काफी लंबे समय से मोहिनी की हत्या का प्लान बना रहे सविता, उसकी बेटी जसिका और भतीजा दीपेश ने 26 जून को मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया. दोपहर करीब 2 बजे जब मोहिनी घर में अकेली थी, तीनों छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. सविता और जसिका ने मोहिनी का गला गाय बांधने की रस्सी से घोंटा, जबकि दीपेश ने पीछे से धारदार हंसिया से गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस दौरान मोहिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ऐसे खुला हत्या का राज
हत्या के बाद तीनों घर लौटे, खून से सने कपड़े और शरीर धोकर सबूत मिटाए और गांव में यह कहानी फैलाई कि घटना के वक्त वे खेत में थे. जसिका ने पुलिस के सामने भी आंसू बहाते हुए ‘खेत में होने’ की कहानी दोहराई .ताकि शक की सुई हट जाए. शुरुआती जांच में पुलिस भी उलझ गई, मगर साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगालीं, जिससे पूरा झूठ सामने आ गया. अलग-अलग पूछताछ में तीनों टूट गए और आखिरकार तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली.
टोनही कहने के लिए की हत्या
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हंसिया और गेरुआ रस्सी जब्त कर ली हैय आरोपियों सविता साहू (39), जसिका साहू (19) और दीपेश साहू (24) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. खैरागढ़ पुलिस का कहना है कि अंधविश्वास और टोनही कहने की कुरीतियों में फंसकर लोग ऐसे जुर्म कर रहे हैं, जिसकी कीमत उन्हें जेल में काटनी पड़ रही है.
रिपोर्ट- किशोर शिल्लेदार Z मीडिया राजनादगांव
ये भी पढ़ें- मेरी बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करेगी, भवही की बात सुन लाल-पीला हो गए ताऊ; जमकर चले लाठी-डंडे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!