trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12868775
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में 10 IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल, मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 10 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है. रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. देखें पूरी लिस्ट.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में 10 IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल, मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
Ranjana Kahar|Updated: Aug 05, 2025, 11:39 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को हुए फेरबदल में 10 आईएएस अफसरों की ज़िम्मेदारियां बदली गई हैं. सीआरपी रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें जनसंपर्क आयुक्त और संवाद सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आईएएस पद्मिनी भोई साहू को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के प्रबंध संचालक पद से हटाकर कोष एवं लेखा संचालक बनाया गया है. इसके अलावा किसे क्या ज़िम्मेदारी मिली है, देखिए पूरी लिस्ट.

यह भी पढ़ें: Transfer News: छत्तीसगढ़ में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 75 अधिकारियों का ट्रांसफर

 

10 IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईएएस पद्मिनी भोई साहू को मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के प्रबंध निदेशक पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को सीजीएमएससी का नया एमडी बनाया गया है. वहीं सीपीआर रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही, उन्हें जनसंपर्क आयुक्त और संचार सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य विभाग के साथ-साथ अब राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का नया मिशन संचालक नियुक्त किया गया है. वहीं, जयश्री जैन को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं अविनाश चम्पावत को सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: Raipur News: क्रिकेट एकेडमी से लेकर खनिज निधि तक, साय कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले

 

छत्तीसगढ़ में जारी है तबादलों का दौर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. इससे पहले 75 अफसरों के तबादले किए गए थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया था. जिलों में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समेत कई अफसरों के तबादले किए गए थे. (सोर्स- दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Read More
{}{}