trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12865928
Home >>रायपुर

Raipur News: 7 महीने बाद आया मौत का साया, अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, जानें वजह

Raipur News: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 7 महीने पहले उस व्यक्ति को एक पिल्ले ने काट लिया था.

Advertisement
Raipur News: 7 महीने बाद आया मौत का साया, अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, जानें वजह
Ranjana Kahar|Updated: Aug 03, 2025, 11:09 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आई है. यहां एक शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह बिलासपुर के तखतपुर का रहने वाला था जिसे 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआती जांच के बाद उसे पेइंग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. बताया जा रहा है कि उसे 7 महीने पहले एक पिल्ले ने काट लिया था और 7 महीने बाद रेबीज़ ने अपना असर दिखाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Liquor Scam: क्या पूर्व सीएम भी होंगे गिरफ्तार? जांच तेज होते ही सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

 

अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स
दरअसल, रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाज कराने आए एक व्यक्ति ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तखतपुर में रहने वाले 38 वर्षीय मजदूर संतोष ध्रुव रेबीज की वजह से अपना संतुलन खो बैठे थे. करीब 7 महीने पहले उन्हें एक कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया था, जिसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. संतोष को 31 जुलाई को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शारीरिक और मानसिक परेशानी के चलते संतोष ने देर रात अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौदहापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Raipur News-रायपुर में 4 बड़े प्रोजेक्ट का आगाज, 90 से ज्यादा गांवों की बदलने वाली है तस्वीर, जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक

 

रायपुर से दूसरी खबर
वहीं रायपुर से एक और खबर सामने आई है, जहां निलंबित महिला महिला थानेदार वेदवती दरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर पूर्व महिला थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला पर थाने में डंडे और बेल्ट से पिटाई का आरोप है. पीड़िता यास्मीन फातिमा काउंसलिंग के लिए थाने आई थीं. आरोपी महिला अधिकारी पहले भी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी जा चुकी हैं. एफआईआर में अन्य पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

 

रिपोर्ट- राजेश निलशाद

Read More
{}{}