Minister Kedar Kashyap: रायपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के मंत्री मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की मौत हो गई है. यह घटना रायपुर के सत्य साई अस्पताल के पास हुई, जहां निखिल अपनी बाइक से कही जा रहे थे तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जबकि मंत्री केदार कश्यप भी खुद मौके पर पहुंचे, बताया जा रहा की बाइक में दो लोग सवार थे जिसमें से निखिल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और जब की दूसरा युवक गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है.
रायपुर पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद रायपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्योंकि सुबह के वक्त की घटना बताई जा रही है, ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. घटना के बाद से ही सब निखिल की मौत पर दुख जता रहे हैं, उनके पिता बस्तर सीट से पूर्व सांसद रह चुके हैं, कश्यप परिवार छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम माना जाता है. बलिराम कश्यप छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सबसे सीनियर नेता माने जाते थे, मंत्री केदार कश्यप उन्हीं के बेटे हैं.
सीएम साय ने जताया दुख
इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें.
ये भी पढ़ेंः आवारा पशुओं पर CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में जल्द दिखेगा बदलाव
हेलमेट नहीं पहना था
बताया जा रहा है कि निखिल कश्यप और उसके दोस्त ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. दोनों रायपुर के सत्य साईं अस्पताल की तरफ जा रहे थे. लेकिन तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे निखिल करीब 40 किलोमीटर दूर फिंक गया और उसके सिर में चोट आई थी. वहीं ज्यादा खून बहने की वजह से निखिल की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत सभी कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेताओं ने केदार कश्यप के निवास पर पहुंचर दुख जताया.
भूपेश बघेल ने भी जताया दुख
मंत्री केदार कश्यप के भतीजे के निधन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने भी दुख जताया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप के असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. विपदा की इस घड़ी में मेरी पूर्ण संवेदनाएं कश्यप परिवार के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करें. कांग्रेस के दूसरे कई सीनियर नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जताया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!