trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12734563
Home >>रायपुर

बड़ी सफलता! आखिरकर छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर आ ही गए नक्सली, सरकार से लगाई ये गुहार

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सली डरे और घबराए हुए हैं. लगातार हो रहे सर्चिंग ऑपरेशनके बीच नक्सली बैकफूट पर आ गए है. वे 7 दिनों के भीतर दूसरी बार शाति वार्ता के लिए प्रस्ताव भेज चुके हैं.

Advertisement
बड़ी सफलता! आखिरकर छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर आ ही गए नक्सली, सरकार से लगाई ये गुहार
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 28, 2025, 11:24 PM IST
Share

 Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सली डरे और घबराए हुए हैं. लगातार हो रहे सर्चिंग ऑपरेशनके बीच नक्सली बैकफूट पर आ गए है. वे 7 दिनों के भीतर दूसरी बार शाति वार्ता के लिए प्रस्ताव भेज चुके हैं. नक्सल प्रभावित जगदलपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर शांति वार्ता की पेशकश की है. अपनी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के माध्यम से जारी एक प्रेस नोट में, माओवादियों ने केंद्र और राज्य सरकार से एक निश्चित समय सीमा के भीतर युद्धविराम की घोषणा करने की अपील की है.

प्रेस नोट में कही ये बात
यह प्रस्ताव करेगुट्टा ऑपरेशन के बीच नक्सलियों की ओर से भेजा गया है. प्रेस नोट में, नक्सलियों ने जनवरी 2024 से अब तक हुए मुठभेड़ों में अपने "सैकड़ों" साथियों के मारे जाने की बात कही है. इसके साथ ही, उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रगुट्टा में जारी ऑपरेशन में अपने तीन कैडरों के मारे जाने की पुष्टि भी की है.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज
नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता का यह आह्वान ऐसे समय में आया है जब सुरक्षा बलों का क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि केंद्र और राज्य सरकार इस अपील पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और क्या शांति की दिशा में कोई ठोस कदम आगे बढ़ता है. नक्सलियों द्वारा समय सीमा तय कर युद्धविराम की अपील करना इस मुद्दे पर आगे की बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.

रिपोर्ट- अनूप अवस्थी, जी मीडिया जगदलपुर

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने पाक को चेताया, बोले- 56 इंच का सीना... आखिरी सांस तक छोड़ेंगे नहीं; करेंगे हिसाब

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}