trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12703357
Home >>रायपुर

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों का बड़ा कदम, शांतिवार्ता की पेशकश, तेलुगू में भेजा लैटर

Chhattisgarh Naxals: छत्तीसगढ़ में नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं, बस्तर में लगातार चल रहे अभियान और अमित शाह के दौरे से पहले ही नक्सलियों ने शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Apr 02, 2025, 04:48 PM IST
Share

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर का दौरा करने वाले हैं, जहां वह नक्सल प्रभावित जिलों में भी जाएंगे और सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात करेंगे. क्योंकि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों ने निर्णायक जंग छेड़ रखी है, जिसमें अब तक की नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है तो कई नक्सलियों ने हथियार छोड़कर सरेंडर कर दिया है. ऐसे में लगातार चल रहे इस अभियान का बड़ा असर भी दिख रहा है. अमित शाह के दौरे से पहले ही नक्सलियों ने शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है. नक्सलियों के केंद्रीय समिति की तरफ से शांति वार्ता को लेकर एक प्रस्ताव भी भेजा गया है. 

बस्तर में नक्सलियों ने जारी किया पर्चा 

दरअसल, नक्सलियों के केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने एक पर्चा जारी किया है, जिसमें शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा गया है. यह पर्चा तेलगू भाषा में छपा है, जिसमें यह भी बताया गया है कि पिछले 15 महीनों में उनके 400 नक्सली साथी मारे गए हैं. इसलिए अगर केंद्र और राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन को रोकती है तो वह शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, वो भी बिना किसी शर्त के यह बातचीत की जाएगी. पर्चा में बताया गया है कि 24 मार्च को हैदराबाद में संगठन की एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें युद्धविराम और शांति प्रस्ताव की बात हुई है. यह लेटर ऐसे वक्त में आया है जब केंद्रीय गृहमंत्री 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में बस्तर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ में कई नक्सल कमांडर ढेर 

नक्सलियों की तरफ से जारी किए गए पर्चे में लिखा गया है कि पिछले 15 महीने में उनके कई बडे़ नक्सल कमांडर मारे गए हैं. पिछले साल हमने  शांति वार्ता के लिए अपनी शर्त रखी थी और कहा था कि जवानों को उनके कैंप तक ही सीमित रखा जाए और सभी ऑपरेशन बंद होने चाहिए, लेकिन उसके बाद भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए गए. जिसमें कई नक्सली मारे गए तो कई नक्सलियों को जेल में डाल दिया गया. इसलिए अब जनता के हित में हम सरकार बिना शर्त के ही बातचीत के लिए तैयार हैं, केंद्र और राज्य सरकार को इसमें पहल करनी चाहिए. नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में युद्धविराम की घोषणा करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः महादेव सट्टा एप मामले में बुरे फंसे भूपेश बघेल! CBI ने बनाया आरोपी नंबर 6; FIR दर्ज

अमित शाह ने 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का किया दावा 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया है, उन्होंने 2024 के अगस्त और दिसंबर में जब बस्तर का दौरा किया था, तभी उन्होंने नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान किया था. अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की बात कही थी, वहीं हिंसा करने पर निपटने की बात कही थी. अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन जारी की है. खास बात यह है कि शाह खुद लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि वह खुद तीन महीने के अंदर चौथी बार बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं. 

बस्तर में तेज हुए ऑपरेशन 

वहीं अमित शाह की डेडलाइन के बाद नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे नक्सल प्रभावित जिलों में भी ऑपरेशन तेज हो गए हैं. अकेले बस्तर में ही 2025 में 11 बड़े एनकाउंटरों में 142 नक्सलियों को ढेर किया गया है. जबकि अभी 2025 की एक तरह से शुरुआत ही है, वहीं 2024 में भी 10 बड़े एनकाउंटर में 163 नक्सलियों को ढेर किया गया था. ऐसे में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रहे अभियान का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. 

ये भी पढ़ेंः जिलाध्यक्षों से राहुल गांधी का सीधे संवाद प्रदेश के नेताओं के लिए बड़ा संकेत, समझिए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}