Raipur MIC Team: रायपुर नगर निगम में महापौर मीनल चौबे ने मेयर इन काउंसिल (MIC) टीम का ऐलान कर दिया है, यह टीम कैबिनेट की तरह काम करती है, जिसमें अलग-अलग पार्षदों को नगर निगम में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी जाती है. मीनल चौबे ने 14 सदस्यों की एमआईसी टीम बनाई है, जिसमें रायपुर शहर के 10 पुरुष पार्षद और 4 महिला पार्षदों को शामिल किया है. सभी के विभागों का ऐलान भी कर दिया है, बीजेपी ने रायपुर नगर निगम में बनाई एमआईसी टीम में सीनियर पार्षदों को भी जगह दी है, जिसमें उप नेता प्रतिपक्ष रहे मनोज वर्मा का नाम भी शामिल है.
रायपुर निगम में 20 प्रतिशत पद
दरअसल, किसी भी नगर निगम में एमआईसी के पद उसके वार्डों की संख्या के हिसाब से होते हैं. रायपुर नगर निगम में कुल 70 वार्ड है, इस लिहाज से यहां 20 प्रतिशत पद एमआईसी के लिए आरक्षित किए गए हैं. हालांकि अभी मीनल चौबे ने 14 मेंबर शामिल किए हैं, जिनमें स्वास्थ्य, राजस्व, वित्त, जल, संस्कृति, नगर निवेश, लोक निर्माण विभाग जैसे अहम विभागों पर MIC मेंबरों की नियुक्तियां कर दी गई हैं. जिसमें कुछ नए पार्षदों को भी शामिल किया गया है तो कुछ पुराने पार्षदों को भी जगह दी गई है.
ये भी पढ़ेंः रायपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने SI को मारी गोली, मौके पर मौत, ITBP कैंप में हड़कंप
रायपुर नगर निगम के नए एमआईसी सदस्य
कैबिनेट की तरह काम करती है यह टीम
बता दें कि किसी भी नगर निगम की एमआईसी टीम मंत्रिमंडल की तरह काम करती है. जिसमें महापौर एमआईसी के सदस्यों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी देता है, ऐसे में जिस तरह से राज्य में सीएम के मंत्रिमंडल में शामिल विधायक मंत्री के रूप में काम करते हैं, उसी तरह महापौर की एमआईसी में शामिल शहर के पार्षद काम करते हैं. एमआईसी के गठन का अधिकार नगर निगम के महापौर के पास ही रहता है. बता दें कि रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, बीजेपी की मीनल चौबे ने महापौर का चुनाव जीता था, जबकि रायपुर निगम में कांग्रेस को इस बार हार का सामा करना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ को नई सौगात, बिलासपुर-हैदराबाद फ्लाइट आज से शुरू, इतना है किराया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!