trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12665248
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों को फंडिंग करने वाला MBM नेता गिरफ्तार, मंच के जरिए बांटता था पैसा

NIA Action in Raipur: NIA ने छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आतंकियों को फंडिग करने वाले  मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के नेता रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है. रघु मिडियामी अपने मंच के माध्यम से नक्सलियों को पैसे बांटता था.   

Advertisement
छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों को फंडिंग करने वाला MBM नेता गिरफ्तार, मंच के जरिए बांटता था पैसा
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 01, 2025, 07:24 AM IST
Share

NIA Action in Raipur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. NIA की टीम ने  मूलवासी बचाओ मंच (MBM) से जुड़े फ्रंटल संगठन के नेता रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है. रघु मिडियामी अपनी संस्था के जरिए पैसे इकठ्ठा करता था और मंच के जरिए नक्सलियों को पहुंचाता था. 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवा को बीजापुर में छापेमारी के दौरान नक्सल से जुड़े रघु मिडियामी गिरफ्तार किया. रघु मिडियामी प्रतिबंधित संगठन मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) से जुड़ा हुआ है. बताते चले कि एमबीएम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है. वहीं, एनआईए की टीम को इसके पुख्ता सबूत मिले हैं, कि रघु मिडियामी अपनी संस्था मूलवासी बचाओ मंच के माध्यम से पैसे इकट्‌ठा कर नक्सलियों को पहुंचाता था. 

नक्सिलियों को करता था फंडिग
यही नहीं रघु मिडियामी छत्तीसगढ़, झारखंड समेत तेलंगाना राज्यों में आंदोलनों को भी अंजाम देता था. एनआईए के अनुसार, बीजापुर निवासी रघु मिडियामी प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन से जुड़ा हुआ है. जो बस्तर में मूलवासी बचाओ मंच चलाता है. रघु मियामी मंच की आड़ में नक्सलियों को फंडिंग करता है. एनआईए की टीम को जांच के दौरान ट्रांजेक्शन का पुख्ता सबूत मिला है. इसके बाद ही युवक को गिरफ्तार किया गया. 

कैंप का कर रहा था विरोध
NIA की टीम ने रघु मीडियामी औक दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया. इसके बाद NIA की स्पेशल कोर्ट जगदलपुर में पेश किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रघु का मंच भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नक्सलियों के लिए पैसा इकट्ठा करना, भंडारण और वितरण का काम करता है. वह बस्तर में विरोध, प्रदर्शन और धरना के लिए लोगों को इकट्ठा करता है. वह लगातार सिलगेर में खुले कैंप का भी विरोध कर रहा था. 

ये भी पढ़ें- MP Weather: फिर बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, भोापल-उज्जैन समेत 27 जिलों जिलों में बारिश....

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}