Petrol Price Cut in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है. यह फैसला 1 अप्रैल 2025, सोमवार से लागू होगा. राज्य सरकार अभी तक पेट्रोल पर 24 फीसदी कर के साथ 2 रुपये अतिरिक्त लेती थी. लेकिन अब राज्य सरकार 24 फीसदी कर के साथ 1 रुपया ही अतिरिक्त लेगी.
कब हुई घोषणा?
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये की कमी करने की घोषणा की थी. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है.
जानिए नई कीमतें
राजधानी रायपुर में इस समय पेट्रोल 100 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. अब इसमें एक रुपये की कमी हो जाएगी. ऐसे में अब यहां पेट्रोल 99 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बिकेंगे. पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये की कमी से राज्य के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. यह फैसला बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक बड़ी राहत है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दामों में कटौती का ऐलान किया है. प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल 1 रुपये सस्ता हो गया है.
ये भी पढ़ें- MP News: बिल्कुल मुफ्त में पहुंचे इंदौर से अयोध्या, रहना खाना सब फ्री...; बस करना होगा ये काम!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!