Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां दो होटलों में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने इन होटलों पर छापा मारकर इस अवैध धंधे में शामिल 2 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों होटलों के संचालक और पार्टनर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस अब अन्य संदिग्ध होटलों पर भी नजर रख रही है.
यह भी पढ़ें: महादेव के बाद अब गजानंद सट्टा एप का भंडाफोड़, 600 से अधिक बैंक खाते फ्रीज, लपेटे में पार्षद!
रायपुर के दो होटल में देह व्यापार
दरअसल, रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो होटलों होटल आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. होटल संचालक और उसका साथी फरार हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जून से शुरू होगा CCPL का दूसरा सीजन, इन लोगों को मिलेगी फ्री एंट्री
पुलिस ने मारा छापा
जानकारी के अनुसार 17 मई को गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल गगन ग्रांड और होटल आदित्य गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा. जांच में पता चला कि होटल आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रांड होटल के संचालक, पार्टनर और मैनेजर द्वारा देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस ने पॉइंटर भेजकर सूचना की पुष्टि की, फिर बैकअप टीम ने दोनों होटलों में एक साथ छापा मारा. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई. पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!