trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12703011
Home >>रायपुर

जिलाध्यक्षों से सीधे संवाद करेंगे राहुल गांधी, दिल्ली हाईकमान का दखल प्रदेश के नेताओं के लिए बड़ा संकेत

Rahul Gandhi: राहुल गांधी दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और राज्य की ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे. इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें
छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें
Arpit Pandey|Updated: Apr 02, 2025, 02:15 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भले ही अभी चुनावों में लंबा समय बाकि है, लेकिन राहुल गांधी यहां कांग्रेस के संगठन को अभी मजबूत करने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि उनका फोकस छत्तीसगढ़ पर दिख रहा है. लगातार हार के बाद कांग्रेस में जिलास्तर से लेकर बदलाव तक की तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सभी जिलाध्यक्षों को दिल्ली बुलाया है, जिनके साथ वह बैठक करके राज्य की ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे. इस रिपोर्ट के हिसाब से ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. माना जा रहा है कि उनके साथ बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. 

राहुल गांधी करेंगे संवाद 

दरअसल, राहुल गांधी ने सीधे जिलाध्यक्षों के साथ संवाद का प्लान बनाया है, जिसकी शुरुआत वह कर चुके हैं. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले की ग्राउंड रिपोर्ट संगठन को देंगे, जिसमें राजनीतिक समीकरणों के साथ-साथ जातिगत समीकरणों की जानकारी भी होगी. भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी है कि क्या दिल्ली हाईकमान से सीधा दखल प्रदेश के नेताओं की ताकत को कम करेगा. लेकिन भूपेश बघेल ने इसे संगठन में पावर डिस्ट्रीब्यूशन का बैलेंस बताया है. उनका कहना है कि इससे अच्छे समीकरण बनेंगे. 

संगठन मजबूत करने की तैयारी: भूपेश बघेल 

भूपेश बघेल ने कहा 'कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जुटी है, यह साल हमारा संगठन मजबूत करने पर भी फोकस रहा है, यही वजह है कि एक साल के अंदर ही हम बूथ लेवल से संगठन लेवल तक को मजबूत करेंगे. राहुल गांधी जमीनी स्तर को जानने के लिए जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, जो स्थिति को समझने के लिए एक अच्छी कोशिश है.' माना जा रहा है कि ग्राउंड रिपोर्ट के हिसाब से ही छत्तीसगढ़ में आगे की रणनीति बनेगी. 

ये भी पढ़ेंः महादेव सट्टा एप मामले में बुरे फंसे भूपेश बघेल! CBI ने बनाया आरोपी नंबर 6; FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ में बदले गए थे 11 जिलाध्यक्ष 

बता दें कि राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक से पहले छत्तीसगढ़ में 11 जिलाध्यक्षों को भी बदला गया था. पार्टी ने 11 जिलों में नए नेताओं को कमान सौंपी थी, हालांकि रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े जिलों में अभी किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में संगठन स्तर पर और भी बदलाव होंगे, हालांकि बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के चयन में कांग्रेस के बड़े नेताओं की पसंद का भी ध्यान रखा गया है, ताकि गुटबाजी को भी रोका जा सके. ऐसे में छत्तीसगढ़ में होने वाली कांग्रेस कमेटी की यह बैठक अहम मानी जा रही है. क्योंकि इस बैठक के अलग तरह के बदलाव दिखेंगे. 

माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले समय में बूथ स्तर पर भी कुछ अहम बदलाव कर सकती है. क्योंकि हाल ही में निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जनता के बीच कैसे फिर से अपनी पकड़ मजबूत की जाए इस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के 25 फ्यूचर लीडर्स पहुंचे दिल्ली, वक्फ बिल संशोधन पर संसद में देखेंगे चर्चा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}