trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12742762
Home >>रायपुर

BJP नेता की शर्मनाक करतूत!, मां-बेटी को दी रेप करवा देने की धमकी, डंडे से फोड़ा सिर

CG News-रायपुर में बीजेपी नेता पर शराब के नशे में मारपीट करने और मां-बेटी को रेप करवा देने की धमकी का आरोप है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.   

Advertisement
BJP नेता की शर्मनाक करतूत!, मां-बेटी को दी रेप करवा देने की धमकी, डंडे से फोड़ा सिर
Harsh Katare|Updated: May 04, 2025, 11:40 PM IST
Share

Raipur News-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी नेता ने मां-बेटी को रेप करवा देने की धमकी दी है. बीजेपा नेता और जवाहर नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत शराब के नशे में कुत्ते भौंकने पर विवाद किया. जब विवाद बढ़ा तो महिला का डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया. महिला का शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

वहीं पूरे मामले में बीजेपी नेता का कहना है कि उन पर लगे आरोप गलत हैं. 

कुत्तों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वो राठौर चौक में रहती है. 2 मई की रात घर पर उसकी मां और वो खाना खाकर सो रहे थे. तभी रात डेढ़ बजे के करीब कुत्तों की मोहल्ले में लगातार भौंकने की आवाज आई. उसने घर के बाहर निकल कर देखा तो सोनू राजपूत और मोनू राजपूत दोनों भाई खड़े थे. कुत्तों को बड़े-बड़े पत्थर मार रहे थे. 

शराब के नशे में की बहसबाजी
जब महिला ने कुत्तों को पत्थर मारने को मना किया और पूछा कि पत्थर क्यों मार रहे हो. तो आरोपियों ने कहा कि कुत्ते ने मेरे परिवार के बच्चों को काट लिया. तब महिला ने कहा कि शिकायत नगर निगम में कर दो. इस बात पर आरोपी भड़क गए. उन्होंने कहा कि तुम ही इन कुत्तों को खाना देती हो. महिला ने कहा कि यह आवारा कुत्ते हैं मेरे पालतू नहीं. जिस पर बहसबाजी शुरू हो गई. 

डंडे से सिर पर वार किया
बहसबाजी के बाद आरोपियों ने डंडे से महिला के सिर पर हमला कर दिया. हमले में महिला के माथे पर चोट आई है. महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने मां-बेटी का घर में घुसकर रेप करवा देने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं मामले में  सोनू राजपूत ने कहा कि, महिला ने झूठे आरोप लगाए है. मोहल्ले में कुत्तों ने कई बच्चों को अपना शिकार बनाया है. हमने इसी बात का विरोध किया था.

यह भी पढ़े-पत्नियों को करना था कंट्रोल, तो पतियों ने कर दिया ऐसा कारनामा, सुनकर रह जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}