Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के चर्चित सीडी कांड मामले की सुनवाई आज रायपुर कोर्ट में चल रही है. आरोपियों के वकील अपना पक्ष रखेंगे. बता दें कि सीडी कांड मामले में यह दूसरा मौका है, जब सभी आरोपी कोर्ट में पेश होने पहुंचे हैं. पिछली सुनवाई के दौरान भूपेश बघेल कोर्ट में पेश होने के बाद विधानसभा के लिए रवाना हो गए थे. रायपुर कोर्ट में 7 साल बाद सुनवाई हो रही है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2025: महिलाओं से युवाओं तक, कर्मचारियों से किसान तक, जानिए किसे क्या मिला
सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल की पेशी
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी आज रायपुर कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील अपनी बात रखेंगे.
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में BJP का खेला, पंचायत चुनाव में कांग्रेस को फिर झटका
क्या है CD कांड
छत्तीसगढ़ की CD कांड जो पूरे छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया था उसकी शुरूआत एक प्रेस कांफ्रेंस से होती है जहां 27 अक्टूबर, 2017 की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया वालों को एक CD बांटी थी. बताया जाता है कि उस CD में बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो थी, जहां से इस पूरी कांड की शुरूआत होती है. दरअसल उस वीडियो पर मंत्री राजेश मूणत के उपर लांछन लगाए गए थे. भूपेश बघेल ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला के साथ जो व्यक्ति है वो मंत्री राजेश मूणत है.
भूपेश बघेल के इस दावे के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में वाद-विवाद का मामला शुरू हो गया जिसपर मंत्री राजेश मूणत ने इसका विरोध करते हुए सीडी को फर्जी बताया था और उस वक्त के रहे सीएम डॉ. रमन सिंह से मामले की जांच करने की मांग की थी. मामले की जांज में छत्तीसगढ़ सीएम ने भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने बताया कि उनके घर से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद मिले हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!