Chhattisgarh News-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. रायपुर में चार बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर काम जल्द शुरू होने की बात कही जा रही है. इन प्रोजेक्ट्स से आसपास के 90 से ज्यादा गांवों की जल्द ही तस्वीर बदल जाएगा. प्रशासन ने यहां जमीन की खरीद-बिक्री, विभाजन और निर्धारण पर रोक लगा दी है.
रेलवे, फोरलेन, पाइपलाइन और नगर विकास योजना इन योजनाओं का हिस्सा हैं.
अब तक नहीं शुरू हुआ कार्य
हालांकि आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन अब तक इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने सिर्फ कागजी कार्रवाई की है, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी अधूरी है और प्रभावित क्षेत्रों की खसरों की सूची भी सार्वजनिक नहीं की गई है. इससे जरूरतमंद किसान और ग्रामीण काफी परेशान हैं, क्योंकि वे अपनी जमीनें न बेच पा रहे हैं और न ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
इन गांवों पर पड़ेगा असर
अपर कलेक्टर ने दिया जबाव
अपर कलेक्टर (राजस्व) कीर्तिमान सिंह राठौर ने जानकारी दी कि सड़क, रेलवे लाइन और पाइपलाइन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन अधिग्रहण जरूरी है, इसलिए इन क्षेत्रों में भूमि खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है. नगर विकास योजना के तहत प्रभावित गांवों में भी अधिसूचना जारी हो चुकी है.
यह भी पढ़े-उज्जैन में सड़कों पर उतरी भीड़, सिक्स लेन रोड का किया विरोध, बोले-नहीं चाहिए ऐसा विकास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!