trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866803
Home >>रायपुर

रायपुर-जबलपुर का सफर 8 घंटे में होगा पूरा, सीएम साय और सीएम मोहन ने बताए फायदे

Raipur Jabalpur New Train: रायपुर और जबलपुर के बीच नई ट्रेन शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया, दोनों शहरों का सफर आठ घंटे में पूरा होगा. 

Advertisement
रायपुर और जबलपुर के बीच नई ट्रेन शुरू
रायपुर और जबलपुर के बीच नई ट्रेन शुरू
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 12:32 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को एक और ट्रेन की सौगात मिल गई है, रायपुर से मध्य प्रदेश के जबलपुर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया, वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव भी इस कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली मौजूद थे. सीएम साय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की विशेष पहल से आज तीन नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ हुआ है और इसमें छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है, उन्होंने नई रेल सेवा के लिए प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है, छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं, जो छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. 

छत्तीसगढ़ में बदलेगी 32 स्टेशन 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़  की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प जा रहा है. हमारा बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद से पीड़ित था और वहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है, रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं भी हमारे छत्तीसगढ़ को मिली है, इसके लिए भी उन्होंने विशेष रूप से आभार जताया. रायपुर से जबलपुर के लिए वैकल्पिक रेल सेवा मिलने से पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. नई रेल सेवा मिलने से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आस्था और पर्यटन के प्रमुख केंद्र जैसे मां बमलेश्वरी की भूमि डोंगरगढ़ और भेड़ाघाट सीधे इन बड़े शहरों से जुड़ पाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः CG News: खात्मा की ओर नक्सलाद, 20 महीने में मारे गए 445 माओवादी; CM साय ने अमित शाह को बताई पूरी योजना

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश का बढ़ेगा कनेक्शन 

पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह रेलसेवा  छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर संपर्क का सशक्त माध्यम बनेगी, यह गाड़ी रायपुर से जबलपुर तक लगभग 410 किलोमीटर की दूरी को केवल 8 घंटे में तय करेगी. प्रदेश के यात्री अब सुगमता के साथ गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर पाएंगे और इससे क्षेत्रीय व्यापार व पर्यटन को भी गति मिलेगा. रमन सिंह ने कहा कि 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के माध्यम से प्रदेश के 32 स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है और रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे बड़े स्टेशनों में यात्री सुविधाएं लगातार बढ़ रही है. उन्होंने नई कनेक्टिविटी के लिए बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क का और अधिक सशक्त विस्तार होगा. 

रायपुर-जबलपुर ट्रेन की टाइमिंग

यह नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ रही है, ट्रेन रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच यात्रियों को तेज, वैकल्पिक और सुगम मार्ग उपलब्ध कराएगी. इस नई सेवा से यात्रियों को न केवल आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन की दृष्टि से भी यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नियमित सेवा के तहत गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 45 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें एक एसी चेयर कार, चार चेयर कार, आठ सामान्य कोच, एक पावर कार और एक एसएलआरडी कोच शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, सीएम ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}