trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12858829
Home >>रायपुर

रायपुर शहर में यहां बनेंगे 7 नए ओवरब्रिज, ट्रैफिक जाम होगा खत्म, 400 करोड़ का बजट पास

CG News: रायपुर में ट्रैफिक फ्लो को सुधारने और शहर में बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लोक निर्माण विभाग एक नई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. लोक निर्माण विभाग ने एक साल के अंदर रायपुर में 7 नए फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया है.  

Advertisement
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Zee News Desk|Updated: Jul 28, 2025, 07:20 PM IST
Share

Raipur 7 new Flyover Construction Plan: रायपुर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को नई दिशा देते हुए और सड़कों पर लगने वाले भारी जाम से छुटकारा दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग एक नई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. लोक निर्माण विभाग ने एक साल के अंदर रायपुर में 7 नए फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया है. रायपुर में इन 7 नए फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए बजट भी मंजूर कर दिया गया है. इन ओवरब्रिज के निर्माण में कुल 400 करोड़ का खर्च आएगा.

लोक निर्माण विभाग की नई पहल
रायपुर में बढ़ते ट्रैफिक, भीड़ और आए दिन हो रहे हादसों से निजात पाने के लिए राजधानी में 400 करोड़ की लागत में 7 नए फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया गया है. इन फ्लाई ओवर को इन स्थानों पर बनाया जाएगा जहां लोग घंटों जाम के झाम से प्रभावित होते हैं. लोक निर्माण विभाग ने शहर में सर्वे कर ऐसे लोकेशन को चिन्हित किया है जहां ट्रैफिक व्यव्स्था के खराब होने के साथ जाम भी बहुत लगती है. इन जगहों पर फ्लाई ओवर के निर्माण से लोगों को जाम ले छुट्टी मिलेगी साथ ही चारों दिशाओं को बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी.

7 फ्लाई ओवर से और क्या फायदा
रायपुर में इन फ्लाई ओवर के बन जाने से हैवी ट्रैफिक से निजात मिलेगी, हर सड़क पर कम से कम 20 मिनट तक समय बचेगा, सड़क हादसे कम होंगे, कनेक्टिविटी सुधरेगी, ट्रैफिक व्य्वस्था सुधरेगी, रायपुर स्माट सिटी के ओर बढ़ेगा, रायपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा, रायपुर को स्मार्ट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क मिलेगा साथ ही  शहर की छवी और स्ट्रांग होगी. 

रायपुर में यहां बनेगा फ्लाई ओवर ब्रिज
कालीबाड़ी चौक से पुलिस लाइन गेट, फुंडहर चौक  से टेमरी तक, अमलीडीह चौक से द्रोणचार्य स्कूल तक, गुढ़ियारी से एक्सप्रेस-वे तक, खालसा स्कूल से रिलायंस स्मार्ट तक, भनपुरी चौक ओवरब्रिज, खारुन नदी ब्रिज. इन 7 लोकेशन पर 7 नए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. इन 7 चिन्हित लोकेशन पर हर दिन हजारों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है. फ्लाई ओवर बन जाने से गाड़ियों की लंबी कतार से भी मुक्ती मिलेगी. ट्रैफिक फ्लो भी सुधरेगा. एक साल के अंदर इन ओवरब्रिज के बन जाने की बात कही गई है.

Read More
{}{}