Saugat E Modi-रायपुर में बीजेपी ईद को ध्यान में रखकर खास क्रार्यक्रम करने जा रही है. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं को एक खास किट बांटी जाएगी. ये किट पीएम मोदी की ओर से मुस्लिम महिलाओं को ईद पर सौगात दी जाएगी. कार्यक्रम को सौगात ए मोदी का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी रायपुर पहुंचेंगे.
ईद पर पीएम मोदी की तरफ से 32 लाख मुस्लिम परिवारों को सौगात ए मोदी किट बांटी जाएगी.
त्योहार पर दी जाएगी सौगात
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं को त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सौगात दी जाएगी. प्रधानमंत्री की तरफ से दी जा रही सौगात में इसमें सेवइयां, ड्राई फ्रूट, आधा किलो शक्कर और सूट का कपड़ा होगा. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से एकात्म परिसर में स्थित भाजपा कार्यालय में सौगात ए मोदी कार्यक्रम रखा गया है.
'सौगात ए मोदी' कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज, विधायक पुरंदर मिश्रा सहति कई बीजेपी नेता शामिल होंगे. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रमजान मुबारक महीने पूरे देश में सौगात ए मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
महिलाओं को बांटेंगे किट
शकील अहमद ने बताया कि इसी कड़ी में रायपुर में आयोजन हो रहा है. दोपहर 2 बजे जिला बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम में होगा. 4 बजे वक्फ बोर्ड कार्यालय में सामग्री किट का वितरण किया जाएगा. इसके बाद शाम 6 बजे मुस्लिम समाज के लोगों के साथ इफ्तार कार्यकर्म बैजनाथ पारा में आयोजित किया गया है.
कब है ईद
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 10वें शव्वाल की पहली तारीख और रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद-उल-फितर मनाया जाता है. भारत में ईद 31 तारीख को होगी और अगर सऊदी अरब में चांद 31 मार्च को दिखाई दिया, तो 1 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!