Rojgar Mela Raipur: नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, रायपुर में आज रोजगार मेला का आोयजन किया गया है जिसके तहत रायपुर में 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है. बता दें कि जॉब फेयर में कोई भी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकता है.
रायपुर में 2000 से अधिक नौकरियां
रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण पल है जहां जॉब फेयर के तहत उनके शहर रायपुर में ही 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है. बता दें कि ये रोजगार मेला रायपुर के पुराना पुलिस हेडक्वार्टर कैंपस में रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा जहां प्राइवेट कंपनियां बेरोजगारों की भर्ती करेंगी. 18 साल से लेकर 35 साल के लोग यहां आ सकते हैं और इस मेले का लाभ उठा सकते हैं.
इन कंपनियों में मिलेगा काम करने का मौका
बता दें कि रोजगार मेला के तहत प्रदेश के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे अपोलो फार्मेसी लिमिटेड, फिनोवामेडोरगा प्राइवेट लिमिटेड और स्विगी लिमिटेड में काम करने का मौका मिलेगा जिसमें उन्हें अच्छी खासी सैलरी से प्रोत्साहित भी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये कंपनियां युवाओं को उनके क्वालिफिकेशन के हिसाब से 12 से लेकर 30 हजार तक की सैलरी देने को तैयार है.
इन पदों पर हो रही भर्ती
रोजगार मेला में आवेदन करने से पहले जान लें कौन सी कंपनी किन पदों पर भर्ती कर रही है.
अपोलो फार्मेसी में फार्मासिस्ट के 25 पदों पर भर्ती हो रही जिसके लिए युवा को 10वीं और ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. एज लिमिट 25 प्लस होने के साथ आवेदनकर्ता के पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए. कंपनी इन पदों के लिए वेतन के तौर पर 12000 देने को तैयार है. आवेदनकर्ता को रायपुर में ही रह कर काम करना होगा.
वहीं फिनोवामेडोरगा में कुल 1700 पदों पर भर्ती हो रही जहां मदर केयर के 500, बेबी केयर के 500, केयरटेकर के 500, एएनएम नर्स के 100, एमपीडब्ल्यू के 100 पदों पर भर्ती होगी. आवेदनकर्ता 12वीं पास होना चाहिए. नर्स और MPW को ANM और MPW कोर्स किया हुआ होना चाहिए. कंपनी सैलरी के तौर पर 12-15 हजार देने को तैयार है.
स्विगी लिमिटेड में 500 डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की भर्ती होगी. जहां 10वीं पास लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपनी 15-30 हजार सैलरी देने को तैयार है.
ये जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं
बता दें कि जॉब फेयर रायपुर के गौरव पथ स्थित पुराना पुलिस हेडक्वार्टर कैम्पस में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 आयोजित है जहां आप अपने कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षिक और तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के फोटोकॉपी को साथ लेकर पहुंचे. बता दें कि रायपुर रोजगार मेला जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित किया गया है.