trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12694941
Home >>रायपुर

भूपेश बघेल के समर्थन में उतरे सचिन पायलट, कहा-यह कोई संयोग नहीं है पहले ED अब CBI

Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने भूपेश बघेल का समर्थन किया है. उन्होंने रेड पर सवाल उठाए हैं. 

Advertisement
भूपेश बघेल के समर्थन में सचिन पायलट
भूपेश बघेल के समर्थन में सचिन पायलट
Arpit Pandey|Updated: Mar 26, 2025, 09:33 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित दोनों घरों पर सुबह से ही सीबीआई की रेड खत्म हो गई है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने भी भूपेश बघेल का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस कार्रवाई का विरोध किया है. भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित दोनों घरों पर उनके समर्थकों की भीड़ लग चुकी है. 

सचिन पायलट बोले-यह रुकना चाहिए 

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई, यह कोई संयोग नहीं है, इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी. अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है. विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः दिल्ली निकलने से ठीक पहले भूपेश बघेल पर CBI की रेड, OSD के घर ताला तोड़कर एंट्री

बता दें कि सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी है. उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. जहां वह भूपेश बघेल से भी मिले थे. इससे पहले जब भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड हुई थी. तब भी सचिन पायलट सबसे पहले खुलकर उनके समर्थन में उतरे थे. 

भूपेश बघेल के घर के बाहर जुटे समर्थक 

वहीं सीबीआई की रेड के बाद जैसे ही यह खबर भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो उनके घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया. पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे गए. भूपेश बघेल भी यही पर मौजूद हैं, बताया जा रहा है कि आज उन्हें दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में शामिल होना था. लेकिन फिलहाल सीबीआई की रेड की वजह से वह घर में ही मौजूद है. इस दौरान मौके पर मौजूद समर्थकों और पुलिस की झड़प भी हो गई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर सीबीआई की रेड हुई है. 

ये भी पढ़ेंः भूपेश बघेल का बड़ा बयान, टाइमिंग पर उठाए सवाल, महादेव सट्टा से जुड़ा है मामला ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

 

Read More
{}{}