UPSC Result 2024: आज UPSC Civil Services 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें यूपी के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने AIR-1 हासिल की है. वहीं गुजरात की हर्षिता गोयल ने दूसरे नंबर स्थान प्राप्त किया है.
इस बार छत्तीसगढ़ के युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने ऑल इंडिया 65वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है. वहीं बस्तर की मानसी जैन ने 444वीं और सरगुजा के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक प्राप्त की है. इन उपलब्धियों से राज्य में खुशी का माहौल है और इन युवाओं की सफलता आने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा बनी है.
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 टॉपर लिस्ट
1. शक्ति दुबे
2. हर्षिता गोयल
3. डोंगरे अर्चित पराग
4. शाह मार्गी चिराग
5. आकाश गर्ग
6. कोमल पुनिया
7. आयुषी बंसल
8. राज कृष्ण झा
9. आदित्य विक्रम अग्रवाल
10. मयंक त्रिपाठी.