trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12181072
Home >>MPCG Trending News

MP News: चलती ट्रेन में पति ने काटा पत्नी का गला, महिला को आए 30 टांके, हालत गंभीर

MP News: भुसावल से कटनी जा रहे पैसेंजर ट्रेन में किसी विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी का गया काट दिया. जीआरपी पुलिस ने तुरंत महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया. महिला को 30 टांके लगे हैं.

Advertisement
MP News: चलती ट्रेन में पति ने काटा पत्नी का गला, महिला को आए 30 टांके, हालत गंभीर
Shikhar Negi|Updated: Mar 30, 2024, 03:09 PM IST
Share

Harda News: भुसावल से कटनी जा रहे पैसेंजर ट्रेन में एक महिला के पति ने उसका गला काट दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने अपना आपा खोया और पत्नी पर वार कर गंभीर घायल कर दिया. जीआरपी पुलिस ने गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला को गले में तीस टांके लगे हैं. शुक्रवार रात आठ बजे की यह घटना हरदा रेलवे स्टेशन के नजदीक की है.

जीआरपी पुलिस महिला को अस्पताल ले गई
जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के गवारी घाट में रहने वाली ग्यारसी बाई पति अमित बर्मन के साथ खंडवा से जबलपुर जा रही थी. भुसावल-कटनी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19013) अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे की देरी से रात आठ बजे हरदा स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन के स्टेशन से छूटने के कुछ देर बाद पति अमित ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के गले पर किसी धारदार वस्तु से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद उसके साथ सफर कर रहे अन्य परिजनों ने तुरंत स्टेशन पर मौजूद पुलिस को सूचना दी फिर उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. जहां महिला को 30 टांके लगे है, डॉक्टरों द्वारा हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.

MP Politics News: PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा दावा, बताया कैसे कांग्रेसी BJP में हो रहे हैं शामिल ?

काम में रुकावट के चलते सैलानी बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थें
परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि पति अमित बर्मन पर बाहरी रुकावट होने के चलते उसे उसकी पत्नी, उसके बच्चे, सास सहित अन्य परिजनों खंडवा के तलवड़िया के पास सैलानी बाबा के दर्शन के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान वहां से वापस लौटते समय पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के गले पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया और उसकी हालत गंभीर कर दी. 
 
पति ने अपना आपा खोया
पति-पत्नी और उनके परिजन भुसावल से कटनी पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. पति-पत्नी ट्रेन के पीछे जनरल बोगी में थे और  बाकी परिजन आगे की ओर बैठे हुए थे. जिस समय पति ने पत्नी पर हमला किया, ट्रेन चल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला के पति ने अचानक अपना आपा खो बैठा. इसी दौरान उसके हाथ चाकू लग गया, जिससे उसने पत्नी के गले पर वार कर दिया.

रिपोर्ट- अर्जुन देवड़ा

Read More
{}{}